चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच दरार? क्या आने वाले दिनों में बन पाएगी बात, जानें
MP Election 2023: : मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चाएं थी कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और […]

MP Election 2023: : मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चाएं थी कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन देखने को मिल सकता है. लेकिन बातें केवल राजनीतिक गलियारों की ही बातें साबित हुई.
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने एमपी की जिन सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उसमें से चार पर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों भी उतार दिए हैं. सपा ने भी फिर नौ और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. ऐसी चर्चाएं थी कि सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेगी. लेकिन अब कांग्रेस और सपा खुद ही आमने-सामने आ चुके हैं. कांग्रेस और सपा के चार सीटों पर आमने-सामने आने के बाद अब नजर इस पर है कि दोनों ही दलों में खटास बढ़ेगी या बात बनेगी. सपा ने जिन 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें दो कांग्रेस के पास और पांच भाजपा के पास हैं.
सपा और कांग्रेस आमने-सामने
कांग्रेस और सपा का अब आमना-सामना देखने को मिलेगा. उनमें राजनगर, भांडेर, मेहगांव, चितरंगी सीटें शामिल हैं. इन सीटों के अलावा भी सपा और कांग्रेस विजावर विधानसभा सीट पर भी आमने सामने होगी. आपको बता दें इस सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को सफलता मिली थी. यहां से राजेश शुक्ला बब्बू विधायक चुनकर आए थे, लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन था लिया था.
कुछ दिनों पहले तक सपा प्रमुख अखिलेश यादव मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कर रहे थे, लेकिन अब ये गठबंधन कहीं से कहीं तक बनता नजर नहीं आ रहा है. अब देखना ये होगा कि इस तकरार का कितना असर INDIA गठबंधन पर पड़ता है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने से भड़की कांग्रेस की इस महिला नेता ने दिया इस्तीफा, आलाकमान को कर दिया चैलेंज