साधना ने क्यों गिनाए CM सीएम शिवराज से अपनी शादी के 30 साल, जानें

MP Election 2023: भाजपा ने चुनाव अभियान में तेजी कर दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ((Shivraj Singh Chauhan) को बुधनी से उम्मीदवार बनाया गया है. अब उनकी जीत की कमान पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) और बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikey Chauhan) ने संभाल ली है. साधना सिंह भी राजनीतिक रंग में रंगी हुई नजर […]

cm shivraj, mp news, madhya pradesh politics
cm shivraj, mp news, madhya pradesh politics
social share
google news

MP Election 2023: भाजपा ने चुनाव अभियान में तेजी कर दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ((Shivraj Singh Chauhan) को बुधनी से उम्मीदवार बनाया गया है. अब उनकी जीत की कमान पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) और बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikey Chauhan) ने संभाल ली है. साधना सिंह भी राजनीतिक रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं और कार्यकर्ताओं उत्साह भर रही हैं. उन्होंने बुधनी के 30 साल पुराने हालातों का जिक्र किया, जब वे शादी करके आईं थीं. वहीं कार्तिकेय चौहान ने भी पिता की जीत के लिए मोर्चा संभाल लिया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के रेहटी और भेरुंदा में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान साधना सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएं. वहीं कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: शिवपुरी सीट को लेकर कांग्रेस में कमलनाथ-दिग्विजय में संग्राम, बदल सकता है उम्मीदवार का नाम?

यह भी पढ़ें...

चुनाव को हल्के में नहीं ले – साधना सिंह चौहान

साधना सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि चुनाव को हल्के में नहीं लें. मुंह में शक्कर, पैर में चक्कर, सीने में आग और सर पर बर्फ इन चार चीजों को ध्यान में रखते हुए जुट जाएं. इस बार 230 विधान सभा में सबसे ज्यादा मतों से बुधनी में जीत दर्ज कराना है. वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यहां का हर कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान है. यहां का चुनाव जनता ही लड़ती है, प्रत्याशी बस फॉर्म भरने के लिए आते हैं. जनता चुनाव लड़ती है और जीतती है.

ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने जारी की चौथी सूची, इन 8 सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

कांग्रेस को सुद्बुद्धि दे भगवान

कार्तिकेय चौहान ने बुधनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल और उनके बयानों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अभी यहां आए हुए तीन महीने भी नही हुए हैं. मैं उनका स्वागत सम्मान करता हूं. हमारी संस्कृति रही है, प्रत्याशी कोई भी हो उसको आदर की दृष्टि से देखना चाहिए. कार्तिकेय ने कहा कि अभी उन्होंने क्षेत्र की गलियों में घूमना शुरू किया है. थोड़ा समय बीत जाए, तो उन्हें एहसास होगा कहा पर वो हैं. भगवान हनुमान जी महाराज कांग्रेस और उनको सही मार्ग पर चलाए और सद्बुद्धि दे सही दिशा दे और सही नजरिया दे जिससे वह देख सके यहां क्या हुआ है.

ये भी पढ़ें: MP चुनाव के लिए सपा ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट, क्या नहीं होगा कांग्रेस-सपा गठबंधन?

30 साल पहले का जिक्र

साधना सिंह ने कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि विकास कार्य और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं कोई घर नहीं छूटे, हर घर में हमें जाना है. सभी एकजुट होकर लग जाएं. उन्होंने कहा कि 230 विधानसभा में बुधनी में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज हो. हमारे विधायक शिवराज जी ने तस्वीर और तकदीर क्षेत्र की बदल दी, 30 साल पहले जब मेरी शादी हुई और में आई तब क्या हालत थी, और आज क्या नही है. योजनाओं को लेकर हर घर में जाए और बताएं.

ये भी पढ़ें: इस पूर्व विधायक का 2 महीने में ही BJP से हुआ मोहभंग, अब फिर से कांग्रेस में जाने की अटकलें

    follow on google news
    follow on whatsapp