छतरपुर में नहीं थम रहा बवाल, वीडी शर्मा की शिकायत पर क्राॅस FIR, कांग्रेस प्रत्याशी समेत 12 पर केस
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: चुनावों के बाद से छतरपुर के राजनगर (Rajnagar) में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के समर्थक सलमान की मौत के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष पर भी मामला दर्ज कर लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के पहुंचने के बाद यह FIR भाजपा पक्ष द्वारा दर्ज करवाई गई है. कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा सहित 12 लोगों पर 307 धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 लोगों पर 302, 307 के अलावा अन्य धाराओं के तहत हुई FIR के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छतरपुर के कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय पहुंचे. वीडी शर्मा ने इस मामले में शिकायती आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है. जिस पर अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि मामले की गहराई से निष्पक्ष जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चंबल में चुनाव के बाद दलित का घर जलाया, BJP के मंत्री के खिलाफ लग रहे चौंकाने वाले आरोप
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले 16 नवंबर की रात करीब ढाई बजे भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस मे भिड़ गए थे. विवाद के बाद कांग्रेस नेता सलमान खान की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. जिसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर आरोप लगाए थे. राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 भाजपा नेताओं पर हत्या जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. अब कांग्रेस के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस नेता को मौत के बाद मिलेगा इंसाफ’ पुलिस के इस आश्वासन के बाद खत्म हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
ADVERTISEMENT
पहले दिग्विजय सिंह, अब वीडी शर्मा
कांग्रेस नेता सलमान खान की मौत के मामले में अरविंद पटेरिया पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. कांग्रेस का कहना था कि पटेरिया के समर्थकों ने वाहन से कुचलकर सलमान की हत्या की है. हालांकि पटेरिया ने इस मामले को कांग्रेस का षड्यंत्र बताया था. शनिवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह खजुराहो पहुंचे थे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया था. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चंबल में नहीं थम रहा हंगामा, BJP के मंत्री पर लगे बूथ कैप्चरिंग कराने के आरोप
ADVERTISEMENT