दिग्विजय सिंह को आ गया बहुत गुस्सा, सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सबके खिलाफ दी एफआईआर कराने की चेतावनी

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

Digvijay Singh, Rajgarh Lok Sabha seat
Digvijay Singh, Rajgarh Lok Sabha seat
social share
google news

Digvijay Singh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में आज कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन फार्म 11:40 पर दाखिल किया. इस दौरान उनकी पत्नी अमृता राय, कांग्रेस नेता गोविंद गोयल, जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित और उनके वकील मौजूद रहे. इससे पहले दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता राय के साथ जालपा माता मंदिर पहुचे वहां विधि विधान से माता की पूजा कर आशीर्वाद लिया.

इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज राजगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन फॉर्म दाखिल किया. अब जनता के बीच जाकर अपनी बात कहूंगा. जनता का जो निर्णय होगा, वह सर्वोपरि है. कल राजगढ़ मे CM मोहन यादव आए थे. उन्होंने मुझे रामद्रोही बताया. अगर मुझे उनके स्टेटमेंट की कॉपी मिल जाए तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का दवा करूंगा. अगर आप मुझे उनका वीडियो क्लिप दे देंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कह रहे हैं दिग्विजय सिंह आतंकवादियों को गले लगाता है, अगर इसका वीडियो क्लिप मुझे आप दे देते हैं तो मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा. उपमुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग का चार्ज भी है, उनके आने के बाद से हालात और खराब हो गए. यदि भाजपा के लोग मेरे मंदिर जाने पर मौसमी हिंदू कह रहे हैं तो आप मुझे वीडियो क्लिप दीजिए, मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा.

नामांकन फॉर्म दाखिल करने जाते दिग्विजय सिंह और उनके समर्थक. फोटो: एमपी तक

दिग्विजय सिंह ने गिनाईं अपनी पुरानी उपलब्धियां

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 1980 में राजगढ़ प्रभारी मंत्री बना, फिर सांसद,  मुख्यमंत्री बना. 1980 से लेकर 2003 तक जितना पलायन होता था उस समय 50 से 60% पलायन कम हुआ, क्योंकि यहां सिंचाई के साधन हो गए. हमने वाटर सेट मिशन चालू किया. जन संसाधनों का विस्तार हुआ. हमने यहां पर आईटीआई डिप्लोमा- पॉलिटेक्निक खोले. साथ ही सारंगपुर पीलूखेड़ी विजयपुर में कारखाने खुलवाए. मेरे ऊपर आरोप लगता है. मैं राजगढ़ जिले के सारे कारखाने को राघोगढ़ ले गया, आप एक भी बता दीजिए कौन से कारखाने को ले गया. दिग्विजय सिंह ने अपनी कई अन्य उपलब्धियों को भी गिनाया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- बीजेपी के 400 पार से क्यों लग रहा डर, जबलपुर के इस कांग्रेस प्रत्याशी ने बता दिया, बड़ी आशंका की तरफ किया इशारा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT