MP Election: सिंधिया को लेकर फिर छलका दिग्विजय का दर्द, बोले-उन्हें कभी क्षमा नहीं करेंगे
ADVERTISEMENT
Digvijay Singh News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग में मात्र दो दिन का समय बचा है, लेकिन कांग्रेस के 2020 के जख्म अभी तक नहीं भरे हैं. 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) द्वारा कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन करने को लेकर एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है. सिंधिया को लेकर सिंह ने कहा कि उन्हें कभी क्षमा नहीं किया जा सकता.
सिंधिया पर दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर एमपी तक ने सवाल किया कि आपने मंच से एक भाषण दिया था, जिसमें आपने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आपके बेटे के समान हैं, वो बीजेपी में गए उसके लेकर आप कभी उन्हें क्षमा नहीं करेंगे? इस पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह का दर्द छलक पड़ा. दिग्विजय सिंह ने कहा, “उन्हें क्षमा क्यों करेंगे, क्योंकि उन्होंने उस विचारधारा को छोड़ा है, जिसने उन्हें आगे बढ़ाया. उन्होंने विचारधारा के साथ समझौता किया है, ये किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के लिए क्षमा योग्य नहीं है.”
ये भी पढ़ें: ‘गद्दारों के साथ हमारा विरोध शर्म आनी चाहिए’ दिग्विजय सिंह ने अपने भतीजे पर क्यों निकाला गुस्सा?
130 सीटें जीतने का दावा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर दिग्विजय सिंहने दावा करते हुए कहा, “निश्चित तौर पर कांग्रेस की 130 सीटें आ रही हैं, क्योंकि जनता में भयंकर नाराजगी है. हमारी130 से 150 सीटें आ रही हैं. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर से मोदी जी और शाह जी का भरोसा उठ गया है.”
ADVERTISEMENT
इंडिया अलायंस में दरार?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन की बात बिगड़ने के बाद अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं, जिसकी वजह से इंडिया अलायंस में दरार की खबरें सामने आ रही हैं. इंडिया अलायंस (INDIA) में दरार की बातों को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंडिया अलायंस केंद्र की राजनीति के लिए बनाया गया है और पूर्णत भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है. वहीं अखिलेश यादव राहुल गांधी और कमलनाथ पर नाराजगी दिखा रहे हैं, इस पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर-चंबल में योगी आदित्यनाथ के दौरे कराकर BJP को क्या मिल पाएगा फायदा, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT