'सिर्फ 12 दिन आपसे मांग रहा हूं, 12 दिन की मिठाई, फिर 5 साल एंजॉय..' वायरल हुआ नकुलनाथ का बयान
ADVERTISEMENT
Chhindwara Loksabha seat 2024: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का चुनाव दिनों दिन रोचक होता जा रहा है. एक तरफ जिसे कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था, आज उसी गढ़ को बचाने के लिए पूरा नाथ परिवार मैदान में नजर आ रहा है. कमलनाथ से लेकर नकुलनाथ की पत्नि तक इस चुनाव पूरी तागत झोंकती नजर आ रही हैं. बीते दिन छिंदवाड़ा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय नहीं बचा है.
कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा आप सभी से निवेदन है.
समय बचा नही है. आज तीन तारीख खत्म हो गई है. कल चार तारीख है. 17 तारीख को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. 17 को कोई काम नही होगा, क्योंकि 17 तारीख को राम नवमी है. तो बचे केवल 12 दिन, हमको सब कुछ भूल कर 12 दिन रात दिन एक करके मेहनत करना पड़ेगा. केवल 12 दिन में आपसे मांग रहा हूं. उसके बाद इस 12 दिन की मिठाई और 5 साल इंजॉय करेंगे, तो 12 दिन आप लोगो को संघर्ष करना है.
4 जून को भी इसी तरह मुलाकात होगी
नकुलनाथ ने आगे कहा मैं एक बात कहना चाहता हूं कि "आज आप सब के चेहरे पर इतना उत्साह देख कर जैसे क़मलनाथ जी कहते है कि मेरे बदन में डेढ़ किलो खून बढ़ गया है" तो साथियो अपनी मुलाकात 4 जून शाम 7 बजे इसी जगह पर होगी.
ADVERTISEMENT
प्रिया नाथ भी लगा रही पूरा दम
इसी बीच आज नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम नवेगांव में भागवत पंडाल पहुची, जहां उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं के साथ धार्मिक भजन में थिरकते हुए नजर आईं. प्रिया नाथ नवेगांव के अलावा जुन्नारदेव में एक सभा को सम्बोधित करने पहुंची थीं. जिसमें उन्होंने कहा कि दुकान-मकान को कोई यहां नुकसान नहीं पहुंचा सकता. जब तक क़मलनाथ जी नकुलनाथ जी आपकी सेवा में उपस्थित हैं.
उन्होंने कहा कि क़मलनाथ जी ने वैसे भी हर एक सभा में यही कहा है कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद रहा तो अंतिम सांस तक आप लोगो के लिए समर्पित रहेंगे और उनके पुत्र एवं आपके सांसद और मेरे पति नकुलनाथ जी उन्ही के मार्गदर्शन में हमारे जिले का जो विकास रहा है,
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT