MP Election: क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? खुद दिया चौंकाने वाला जवाब…
ADVERTISEMENT
MP election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (vidhansabha Chunav) को लेकर हलचल तेज हो चली है. बीजेपी (BJP) ने दूसरी लिस्ट के जरिए कई केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारकर सभी को चौंका दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya Scindhia) भी विधानसभा चुनाव (MP assembly Elections) लड़ सकते हैं. सिंधिया ने खुद इस सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने राहुल गांधी (rahul Gandhi) के एमपी दौरे को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के आगामी ग्वालियर (Gwalior) दौरे को लेकर भी बातचीत की. वहीं राहुल गांधी के एमपी दौरे पर बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी जी का एमपी में स्वागत है, वे आते रहें. कांग्रेस की विदाई भी नवंबर के चुनाव में जनता तय करेगी.
ये भी पढ़ें: विजयवर्गीय को इस विधायक ने दी खुली चुनौती, बोले- कहीं नहीं जाऊंगा, यहीं से लड़ूंगा
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सिंधिया?
मध्य प्रदेश विधानसभा (MP election) के चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता के रूप में जो निर्देश हर कार्यकर्ता को दिया जाएगा, उस निर्देश का पालन करना हर कार्यकर्ता का दायित्व ही नहीं धर्म होता है. वहीं अपनी सियासी बल्लेबाजी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, सियासत में सदैव क्रिकेट की तरह फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए. सियासत में कभी कोई पीछे नहीं जाता है.
ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश की महिला से वीडियो कॉल करते सिंधिया हुए वायरल, इन बातों से जीता दिल
ADVERTISEMENT
हम सब कार्यकर्ता हैं
यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindhia) के विधानसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह निर्णय पूर्ण रूप से पार्टी (BJP) लेगी. हम सब कार्यकर्ता हैं और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है. सिंधिया मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जी के नेतृत्व में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और बीजेपी कमल के फूल के साथ रहेगा.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: फग्गन सिंह कुलस्ते के जरिए BJP कहीं आदिवासी CM की राह पर तो नहीं? जानें
पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे को लेकर
पीएम मोदी के प्रस्तावित ग्वालियर दौरे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी का दिन है. इस दिन पीएम मोदी ग्वालियर आ रहे हैं. करोड़ों की सौगात अपने साथ लेकर आ रहे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है. ग्वालियर को 80 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है. इसके लिए पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान जी का धन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश के 2 लाख बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेंगे. यही भारतीय जनता पार्टी की सोच और विचारधारा है. सेवा सुशासन और गरीब कल्याण ही बीजेपी का मकसद है.”
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने चला ओबीसी कार्ड, शाजापुर में बोले, देश की आधी आबादी ओबीसी! ये बोलकर चौंकाया
ADVERTISEMENT