लाइव

MP Lok Sabha Election Voting Percentage Live: कांग्रेस प्रत्याशी के साथ अचानक गुना के स्ट्रांग रूम पहुंचे दिग्विजय सिंह, EVM की सुरक्षा को लेकर किए सवाल!

ADVERTISEMENT

चौथे चरण के चुनाव के बीच अचानक गुना पहुंच गए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह.
digvijay_singh
social share
google news

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मतदान किया जा रहा है. ये एमपी में लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण है. चौथे फेज में प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर वोटिंग होना है, जिनमें देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, खंडवा और खरगोन शामिल हैं. मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट इंदौर में जहां कम वोटिंग की वजह से बीजेपी की टेंशन बढ़ी हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश शाम 5 बजे 68.01% वोटिंग हुई है. इसमें अब भी सबसे कम वोटिंग इंदौर में हुई है. चौथे चरण की वोटिंग के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का Strong Room देखने के लिए गुना पहुंच गए हैं. जहां पर उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल किए. उनके साथ गुना के कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह भी रहे. 

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और आखिरी चरण से जुड़ी बड़ी और ब्रेकिंग खबरों के लिए जुड़े रहें MP Tak के लाइव अपडेट से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:22 PM • 13 May 2024

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर में वोटिंग के बाद हुआ बवाल, कांग्रेस नेता के घर पथराव

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर विधानसभा दो में मतदान के दौरान हुए विवाद के बाद शाम को कांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर हमला हुआ है. हमले का सीसीटीवी आया सामने है. इसमें 25 से 30 लोग दिखाई दे रहे हैं. हमलवरों ने घर पर पथराव किया. गाड़ियों के कांच फोड़े. पथराव करते सीसीटीवी में हुए कैद. परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का मामला. इनपुट- इंदौर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा 

    इंदौर में बवाल का सीसीटीवी सामने आया.
  • 06:45 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: वीडी शर्मा वोटिंग के बाद कर दिया बड़ा दावा

    MP Lok Sabha Elections: चौथे चरण के मतदान के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- आज मध्य प्रदेश में चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ. चारों चरण के मतदान में प्रदेश के मतदाता भाई - बहनों ने बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया. सभी का भाजपा की ओर से हार्दिक धन्यवाद. पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रचण्ड बहुमत से तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी एवं मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर भी हम अभूतपूर्व विजय हासिल करेंगे.

     

  • ADVERTISEMENT

  • 06:40 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: इंदौर में सबसे कम वोटिंग, किसका फायदा

    MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: वहीं, मध्य प्रदेश शाम 5 बजे 68.01% वोटिंग हुई है. इसमें अब भी सबसे कम वोटिंग इंदौर में हुई है. यहां पर महज 56.53 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान मंदसौर और देवास में हुआ है. यहां पर 71 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ें हैं.
     

    इंदौर में सबसे कम वोट पड़े हैं.
  • 06:35 PM • 13 May 2024

    दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर उठा

    Digvijay Singh News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को खुद ही EVM की चौकीदारी करने पहुंच गए. गुना में EVM मशीनों की पहरेदारी के लिए दिग्विजय सिंह अचानक स्ट्रांग रूम पहुंचे. उनके साथ में उनकी पत्नी अमृता राय और गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे. दिग्विजय सिंह ने राघोगढ़, चाचौड़ा, गुना, बमोरी के स्ट्रांग रूम का बारीकी से अवलोकन किया. दिग्विजय सिंह ने तीसरे चरण के मतदान को लेकर कहा कि इलेक्शन काफी अच्छा रहा है. लोगों का गुस्सा अब निकलकर सामने आने लगा है. इससे जुड़ी ये खबर पढ़ें: EVM की चौकीदारी करने क्यों पहुंच गए दिग्विजय सिंह, पत्नी ने भी उठा दिए स्ट्रांग रूम के CCTV कैमरों पर सवाल

     

  • 04:49 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Live: चीलर डैम के पानी का नहीं मिल पा रहा है लाभ

    MP Lok Sabha Elections Live: मतदान के बहिष्कार की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत सीईओ ने भी ग्रामीणों से चर्चा की लेकिन वे वोट डालने के लिए तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों ने बताया नर्मदा परियोजना से इन दोनों गांवों को वंचित किया गया, इसके अलावा पहले भी चीलर डेम से निकलने वाली नहरों का लाभ भी हमें नहीं मिला. आसपास के गांवों को इन दोनों योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, इन दोनों गांवों को भी लाभ मिलें. इसके अलावा दूसरी समस्या सड़क को लेकर है.

    शाजापुर के दो गांवों में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया हैै.
  • 04:40 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Live: शाजापुर के दो मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार

    MP Lok Sabha Elections Live: शाजापुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 65 ग्राम गोपीपुर और मतदान केंद्र क्रमांक 64 ग्राम लौड़ाखेड़ी के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का बहिष्कार किया है. 12 बजे तक एक भी ग्रामीण ने यहां वोट नहीं डाला. मतदान केन्द्रों के बाहर ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. मतदान के बहिष्कार की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत सीईओ ने भी ग्रामीणों से चर्चा की लेकिन वे वोट डालने के लिए तैयार नहीं हुए.

  • ADVERTISEMENT

  • 04:04 PM • 13 May 2024

    Lok Sabha Elections 2024: अचानक गुना के स्ट्रांग रूम पहुंच गए दिग्विजय सिंह

    Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अचानक दिग्विजय सिंह स्ट्रांग रूम में देखने के लिए गुना पहुंच गए. उनके साथ पत्नी अमृता राय गुना लोकसभा प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह मौजूद रहे. केवल 5 लोगों को मिली स्ट्रांग रूम तक जाने की अनुमति.

  • 03:18 PM • 13 May 2024

    Indore Lok Sabha Seat Voting: इंदौर में नोटा को लेकर क्यों मचा है बवाल?

    Indore Lok Sabha Seat Voting: इंदौर में  इंदौर लोकसभा चुनाव दौड़ से बाहर हुए कांग्रेस लगातार इंदौर के मतदाताओं को नोटा बटन दबाकर बीजेपी को सबक सिखाने की अपील कर रही है, जहां सोमवार को मतदान के लिए भूतों पर अलग-अलग टेबल कांग्रेस भाजपा के द्वारा लगाई गई. वहीं, एक टेबल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इंदौर के छतरीबाग पुलिस लाइन पर भी लगाई गई. हालांकि इस टेबल की खासियत कुछ लग रही क्योंकि यहां पर वह नोट टेबल लगा कर बैठे थे. इससे जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें: Indore Lok Sabha seat: इंदौर में नोटा को लेकर मचा है बवाल, 41 लोगों का परिवार एक साथ वोट करने पहुंचा, फिर दिया इसे वोट

  • 02:28 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Voting: देवास में सबसे ज्यादा 52.11% वोटिंग

    MP Lok Sabha Elections Voting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 48.52% मतदान हुआ. देवास में 52.11%, उज्जैन 49.71%, मंदसौर 50.39%, रतलाम 51.13%, धार 49.37%, इंदौर 38.60%, खरगोन 51.48% व खंडवा में 48.15% मतदान हुआ है.

  • 02:22 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Phase 4 Voting: इंदौर में इसलिए बढ़ी हुई है बीजेपी की धड़कनें

    MP Lok Sabha Elections Phase 4 Voting: इंदौर में कम वोटिंग से बीजेपी की टेंशन बढ़ी हुई है, वहीं एक बजे तक मध्य प्रदेश में 48.50 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें इंदौर में सबसे कम 38.60 फीसदी मतदान हुआ है. इससे इंदौर लोकसभा सीट में बड़ा खेल हाे सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है. इससे बीजेपी में खलबली मची हुई है. 

  • 01:57 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Phase 4: कांग्रेस अपने प्रत्याशी को संभाल नहीं पाई: सीएम मोहन यादव

    MP Lok Sabha Elections Phase 4: सीएम मोहन यादव का कहना है कि नोटा कभी भी प्रत्याशी नहीं होता है, वह सिर्फ विकल्प होता है. कांग्रेस अपने उम्मीदवार को संभाल कर नहीं रख पाई तो अब बीजेपी को दोष दे रहे हैं और नोटा के नाम पर निगेटिव राजनीति कर रहे हैं. सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी को लेकर भी कई तीखे हमले किए हैं.

  • 01:56 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Phase 4 Voting: कम वोटिंग की वजह से भाजपा में मची खलबली

    MP Lok Sabha Elections Phase 4 Voting: इंदौर में अभी तक वोटिंग की गति काफी धीमी दर्ज हुई है. कम वोटिंग की वजह से भाजपा में खलबली मच गई है. कांग्रेस ने नोटा को चुनने का प्रचार जमकर किया है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस नोटा के नाम पर निगेटिव राजनीति कर रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए, उन्होंने ये भी कहा कि इससे बीजेपी में प्रभाव नहीं पड़ता है. यहां पढ़िए पूरी खबर... Indore Lok Sabha Seat: इंदौर में कम वोटिंग से BJP में मची खलबली? नोटा पर CM मोहन यादव की इस बात से सामने आया डर

     

  • 01:37 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: वोटिंग के दौरान खूबसूरत तस्वीर आई सामने

    MP Lok Sabha Elections: लोकसभा क्षेत्र खरगोन बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुड़ी स्थित मतदान केंद्र क्र. 32 पर पारंपरिक वेशभूषा में युवतियों ने पहली बार उत्साहपूर्वक मतदान किया.

     

  • 01:35 PM • 13 May 2024

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर में जमकर बवाल, बीजेपी कार्यकर्ता ने धमकाया

    Indore Lok Sabha Seat Elections: इंदौर में अब तक हुए मतदान से बीजेपी में मची है खलबली, वहीं अब विधानसभा दो में बीजेपी और कांग्रेस के आमने-सामने आने के बाद जमकर विवाद हुआ है. 

  • 01:22 PM • 13 May 2024

    Indore Lok Sabha Seat Elections Live: इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

    Indore Lok Sabha Seat Elections Live: मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय बूथ 258 के बाहर हुआ विवाद. कांग्रेस पार्षद का चुनाव लड़े बब्बू और भाजपा नेता के बीच हुआ विवाद. धक्का-मुक्की को लेकर हुआ विवाद. पुलिस ने संभाला मोर्चा. खुलेआम भाजपा नेता दे रहा था बंदूक निकलने की धमकी. इनपुट- इंदौर से धर्मेंद्र शर्मा

  • 01:20 PM • 13 May 2024

    Indore Lok Sabha Seat Elections Live: इंदौर में बीजेपी नेता ने दी बंदूक निकालने की धमकी

    Indore Lok Sabha Seat Elections Live: इंदौर के विधानसभा दो में जमकर बवाल हुआ है. यहां पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

  • 12:40 PM • 13 May 2024

     MP Lok Sabha Elections Voting Live: सबसे ज्यादा वोट देवास में और सबसे कम वोटिंग इंदौर में

     MP Lok Sabha Elections Voting Live: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 32.38% मतदान हो चुका है. देवास 35.83%, उज्जैन 34.25%, मंदसौर 34.12%, रतलाम 34.04%, धार 32.62%, इंदौर 25.01%, खरगोन 33.52% और खंडवा में अब तक 31.87% मतदान हुआ है.
     

     

  • 12:36 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Phase 4 Voting Live: CM मोहन यादव ने बुजुर्ग महिला को वोट डालने में की मदद

    MP Lok Sabha Phase 4 Voting Live: सीएम मोहन यादव की मतदान केंद्र से एक सुंदर तस्वीर सामने आई, जहां पर वह 81 वर्षीय बुजुर्ग मां नर्मदा बाई को मतदान करने में सहायता करते देखे गए.


     

  • 12:23 PM • 13 May 2024

    MP Lok Sabha Voting Live:  मतदान से पूर्व पूज्य पिता जी का आशीर्वाद लिया...

    MP Lok Sabha Voting Live:  मतदान से पूर्व पूज्य पिता जी का आशीर्वाद लिया... पिता जी का सानिध्य, शिक्षाएं, आशीष ही मेरे जीवन की पूंजी हैं, ऊर्जा हैं, शक्ति हैं.
     

     

  • 12:22 PM • 13 May 2024

    Indore Lok Sabha Voting Live: CM मोहन यादव ने उज्जैन में परिवार समेत किया मतदान

    Indore Lok Sabha Voting Live: CM मोहन यादव ने उज्जैन में मतदान किया, उससे पहले अपने पिता आशीर्वाद लिया, एक्स पर लिखा- मेरा मत, मेरा अधिकार... लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उज्जैन लोकसभा में मैंने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया. मेरा सभी से आग्रह है कि आप भी मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
     

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT