लाइव

Indore Breaking: बीजेपी को वोटिंग से पहले बड़ा झटका, अक्षय कांति बम और उनके पिता होंगे गिरफ्तार!

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

अक्षय कांति बम को इंदौर की कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है.
akshay_kanti_bam
social share
google news

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो गई है और चौथे चरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच बैतूल लोकसभा सीट पर दोबारा मतदान किया जा रहा है. बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर रीपोलिंग कराई जा रही है. इंदौर की एक कोर्ट ने कांग्रेस के साथ बड़ा खेल कर देने वाले अक्षय कांति बम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने ये वारंट 17 साल पुराने केस में जारी किया है. अब अक्षय बम को गिरफ़्तार किया जा सकता है. इससे इंदौर में वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी और ब्रेकिंग खबरों के लिए जुड़े रहें MP Tak के लाइव अपडेट से...
 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:12 PM • 10 May 2024

    अक्षय कांति बम को लेकर आए आदेश पर सज्जन वर्मा का बड़ा बयान

    इंदौर कोर्ट के अक्षय कांति बम को लेकर दिए फैसले को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा - जिन लोगों ने अक्षय को पार्टी में शामिल कराया उन्होंने दिया था भरोसा. कहा था- 307 के प्रकरण में जेल नहीं जाने देंगे. लेकिन न्यायपालिका में नहीं चली बाहुबली गिरी. कोर्ट ने बता दिया न्याय जो अपराध करेगा उसे सजा भी होगी और जेल भी जाना होगा.

  • 07:56 PM • 10 May 2024

    Indore Akshay Kanti Bam: कुछ दिन पहले ही बीजेपी में हुए थे शामिल

    Indore Akshay Kanti Bam: 12 दिन पहले अक्षय कांति बम कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. एक नाटकीय घटनाक्रम में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया था. इस पूरे घटनाक्रम में बीजेपी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की प्रमुख भूमिका रही. उस वक्त कहा जा रहा था कि अक्षय कांति बम ने इसी कोर्ट केस के दबाव में आकर नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया था. अक्षय कांति ने इस आरोप को खारिज किया था. पढ़ें पूरी स्टोरी... इंदौर में अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, बीजेपी में आने के बाद भी कानून से नहीं बच सके

     

  • ADVERTISEMENT

  • 07:31 PM • 10 May 2024

    Akshay Bam Case: बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम पर कानून का बम फूटा

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन वापस लेने और फिर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम पर कानून का बम फूटा है. कोर्ट ने अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. 17 साल पुराने जमीन विवाद मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. इस मामले में अक्षय कांति बम और उनके पिता कांति बम को कोर्ट में पेश होना था लेकिन दोनों ही पेश नहीं हो सके.

  • 06:43 PM • 10 May 2024

    बीजेपी नेता अक्षय बम ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर बाहर जाने का दिया था आवेदन

    Indore Crime: अक्षय कांति बम ने पारिवारिक कारणों से बाहर जाने को लेकर लगाया था आवेदन. धारा 307 आईपीसी के तहत आज अक्षय कांति बम को कोर्ट में उपस्थित होना था. जमानत के लिए अग्रिम याचिका भी कोर्ट से पहले ही कर दी थी खारिज. न्यायालय ने कहा 307 आईपीसी पर जमानत ही नहीं हुई है. इसलिए उनका उपस्थित होना आवश्यक था. अक्षय बम द्वारा लगाए गए आवेदन को किया गया खारिज कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.

  • 06:38 PM • 10 May 2024

    अक्षय कांति बम ने लगाया था बेड रेस्ट का आवेदन

    इससे पहले इंदौर कोर्ट ने अक्षय कांति बम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर उन्हें कोर्ट में आज के दिन पेश होने का आदेश दिया था. इस पर अक्षय ने जिला कोर्ट में 10 दिन के बेड रेस्ट का आवेदन लगाया था. लेकिन कोर्ट ने उनकी एक न सुनते हुए गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

  • 06:36 PM • 10 May 2024

    अक्षय कांति बम खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट 

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर में कांग्रेस के खिलाफ बड़ा खेल करते हुए नामांकन वापस लेकर चर्चा में आए अक्षय कांति बम के खिलाफ इंदौर की कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए अरेस्ट वारंट जारी किया है.

  • ADVERTISEMENT

  • 05:32 PM • 10 May 2024

    विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस से इस्तीफे को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया

    मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से विधायक रामनिवास रावत को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इन सब बातों को लेकर पहली बार विधायक रावत खुद सामने आए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें:  विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत ने क्या नहीं ली है BJP की सदस्यता? इस्तीफे को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान!

     

  • 05:20 PM • 10 May 2024

    Akshay Kanti Bam News: अक्षय बम को नहीं मिली थी अग्रिम जमानत

    Akshay Kanti Bam News: इंदौर में कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नामांकन वापिस लेने के आखिरी दिन अपना पर्चा वापस लेने के बाद अक्षय बम पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. अब इस बीच कोर्ट ने भी अक्षय बम को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. पढ़ें इससे जुड़ी पूरी खबर-  बीजेपी जॉइन करने के बाद भी Akshay Kanti Bam को नहीं मिली राहत, इस केस में कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

  • 04:46 PM • 10 May 2024

    Akshay Bam पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

    Akshay Bam Live: बीजेपी नेता Akshay Bam की गिरफ्तारी को लेकर इंदौर की कोर्ट ने सुनवाई की है और बड़ा फैसला सुनाने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस केस में अक्षय बम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

     

  • 04:43 PM • 10 May 2024

    अक्षय कांति बम की BJP ज्वॉइन करने के बाद बढ़ी मुसीबत

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर लोकसभा सीट में बड़ा खेल करने वाले अक्षय कांति बम ने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया था, कांग्रेस ने ये आरोप लगाया कि बीजेपी ने दबाव डालकर बम से नामांकन वापस कराया और पार्टी में शामिल करा लिया. हालांकि बीजेपी में शामिल होने के बाद भी 17 साल पुराने केस में बम को राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश दिया था. 

  • 04:02 PM • 10 May 2024

    Indore Lok Sabha Seat: अक्षय बम को कोर्ट से लग सकता है बड़ा झटका

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर की एक कोर्ट ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम को लेकर बड़ा फैसला दे सकती है, दरअसल, 17 साल पुराने केस में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है और कोर्ट गिरफ़्तारी के आदेश दे सकता है. थोड़ी देर में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

  • 03:44 PM • 10 May 2024

    Betul Repoll: बैतूल में रिपोल में एक बजे तक बंपर वोटिंग

    Betul Lok Sabha Repoll: बैतूल में जिन चार मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग हो रही है, वहां पर एक बजे तक बंपर वोटिंग हुई है. दोपहर 1 बजे तक 60.16% मतदान हुआ है. मतदान केंद्र रजापुर रैयत में 55.34%, डूडर रैयत में 62.52%, कुंदा रैयत में 62.45% और चिखली माल में 63.02% मतदान हुआ है.

  • 01:47 PM • 10 May 2024

    MP Lok Sabha Elections 4th Phase: चौथे चरण में इन चार 8 सीटों पर पड़ेंगे वोट

    MP Lok Sabha Elections 4th Phase: 🗓️मतदान का चतुर्थ चरण:3⃣ 13 मई 8 लोकसभा क्षेत्र - देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन व खंडवा. याद रखें तारीख.

     

  • 01:44 PM • 10 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: सीएम शिवराज सिंह ने खंडवा में कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

    Madhya Pradesh Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और आखिरी चरण को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. खंडवा में चौथे दौरे में होने वाली वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जब कांग्रेस की प्रभावशाली महिला, पूर्व महापौर अणिमा उबेजा और उनके पति गुरमीत सिंह उबेजा ने भाजपा का दामन थाम लिया. इसके अलावा 2 अन्य बड़े नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी जॉइन की. यहां पढ़ें पूरी खबर... MP Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण की वोटिंग से पहले खंडवा में BJP ने कर दिया खेला, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका!

     

  • 12:30 PM • 10 May 2024

    चौथे चरण पर सबकी निगाहें

    मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों का फोकस अब चौथे चरण की सीटों पर हो चला है. आपको बता दें मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 13 मई को आठ संसदीय क्षेत्रों में होगा. जिसमें मालवा-निमाड़ की सीटें शामिल हैं. 
     

  • 12:11 PM • 10 May 2024

    इंदौर लोकसभा पर आज बड़ा फैसला

    इंदौर लोकसभा से सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल की याचिका की आज 10 मई दोपहर 12:30 बजे के लगभग सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि मोतीसिंह पटेल कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी थे, जिन्होंने चुनाव आयोग पर नियमों के विरुद्ध अपना नामांकन निरस्त करने के आरोप लगाए थे.

  • 11:44 AM • 10 May 2024

    MP Loksabha Election 2024: इतने प्रतिशत हुआ मतदान

    MP Loksabha Election 2024: बैतूल जिले के चार मतदान केंद्रों पर रीपोलिंग की जा रही है. यहां दूसरी बार वोटिंग को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है और रिकॉर्डतोड़ मतदान हो रहा है. चार घंटे में 43.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सुबह सात बजे से 11 बजे तक 43.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

  • 11:19 AM • 10 May 2024

    युवक के साथ डबल ट्रेजेडी

    राजगढ़ में एक युवक के साथ डबल ट्रेजेडी हो गई. युवक का मोबाइल बाजार में गुम हो गया, जिसकी शिकायत करने के लिए वह थाने पहुंचा, इतने में थाने के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई. घटना जिले के पचोर की बताई जा रही है.

  • 10:58 AM • 10 May 2024

    दंपति ने खाया जहर

    मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक रिटायर्ड थानेदार के बेटी-दामाद ने शहर से दूर राजस्थान के त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया और फोन कर परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और दोनों पति पत्नी को अस्पताल लेकर आए, लेकिन कुछ देर बाद पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति को कोटा रेफर किया गया, लेकिन उसने भी रास्ते मे दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृत दंपत्ति के शवों का पोस्टमार्टम करा जीरो पर मर्ग केस दर्ज कर मामला आगे की जांच के लिए राजस्थान भेज दिया है.

  • 10:45 AM • 10 May 2024

    भोपाल में कारोबारी के घर से मिली नोटों की गड्डियां

    भोपाल के अशोका गार्डन से पुलिस ने एक शख्स के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. भोपाल के पंत नगर कॉलोनी में कैलाश खत्री नाम के व्यक्ति के व्यक्ति के घर से नोटों की कई गड्डियां बरामद की गईं हैं.  आरोपी शख्स मनी एक्सचेंज(कटे-फटे नोट बदलना) के कारोबार का दावा कर रहा है. जिसकी जांच की जा रही है. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT