लाइव

MP Lok Sabha Elections LIVE: CM मोहन यादव ने विपक्ष की तुलना शिशुपाल से की, बोले- 100 गलतियों के बाद श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र से...

MP Lok Sabha Elections 2024 Live updates: उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो करने आलोट तहसील के ताल कस्बे पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्षी दलों की तुलना शिशुपाल से करते हुए कहा कि शिशुपाल ने जिस तरह से 100 गलतियां कीं, उसके बाद श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र से उनका वध कर दिया था.

मोहन यादव ने विपक्ष पर करारा हमला किया है.
मोहन यादव ने विपक्ष पर करारा हमला किया है.
social share
google news

MP Loksabha Election 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश में मंगलवार को तीसरे फेज के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. उससे पहले सियासत गरमाई हुई है. तीसरे फेज में राजगढ़, गुना, भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम चुका है. 7 मई को लोकसभा चुनाव की तीसरे फेज में वोटिंग होनी है. तीसरे चरण की 9 सीटों पर चुनाव होने हैं. उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो करने आलोट तहसील के ताल कस्बे पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्षी दलों की तुलना शिशुपाल से करते हुए कहा कि शिशुपाल ने जिस तरह से 100 गलतियां कीं, उसके बाद श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र से उनका वध कर दिया था. 

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सियासी हलचलों को सबसे पहले पढ़ने के लिए जुड़े रहिए MP Tak के लाइव ब्लॉग से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:56 PM • 06 May 2024

    जो जेल में हैं और जो जमानत पर हैं, वो सभी मोदी जी को कोस रहे: सीएम मोहन

    CM Mohan Yadav in Ujjain Seat: मुख्यमंत्री मोहन यादव दो घंटे की देरी से ताल पहुंचे थे. रोड शो के बाद नुक्कड़ सभा में मोहन यादव ने कहा कि जो जमानत पर हैं वह भी, और जो जेल में हैं वो भी मोदी जी को कोस रहे हैं, क्योंकि मोदीजी ने कहा है ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. इनपुट- विजय मीणा

    सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
  • 08:51 PM • 06 May 2024

    सीएम मोहन यादव ने कहा- जनता 13 मई को कमल पर बटन दबाकर देगी जवाब

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्षी दलों की तुलना शिशुपाल से करते हुए कहा कि जिस तरह से शिशुपाल ने 100 गलतियां कीं, जिसके बाद श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र से उनका वध कर दिया था. उसी तरह से विपक्षियों का वध भी जनता 13 मई को भाजपा के कमल के निशान का बटन दबाकर कर देगी. इनपुट- रतलाम से विजय मीणा

  • 07:39 PM • 06 May 2024

    सिंधिया के करीबी बीजेपी नेता ने दिया मां के स्वास्थ्य के बारे में किया अपडेट

    Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया और सिंधिया महल के करीबी भाजपा नेता बालखांडे ने राजमाता के स्वास्थ्य को लेकर दी जानकारी- राजमाता माधवी राजे सिंधिया का स्वास्थ्य अत्यंत गम्भीर बना हुआ है, सिंधिया परिवार की मुखिया राज माता माधवी राजे सिंधिया का स्वास्थ्य अत्यंत गम्भीर स्थिति में है. अभी उनका उपचार दिल्ली में स्थित एम्स के अंदर डाक्टरों की देख-रेख में चल रहा है, लेकिन डाक्टर्स के अनुसार राजमाता सहाब की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है. दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया एंव समस्त सिंधिया परिवार उनकी सेवा में लगा हुआ है, दो-तीन दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, बालखांडे ने कहा कि राजमाता चुनाव में एक्टिव रहती थीं, उनकी कमी चुनाव में महसूस हो रही है. 

    इनपुट- ग्वालियर से हेमंत शर्मा

  • 07:25 PM • 06 May 2024

    तीसरे फेज की सभी सीटें बीजेपी जीतेगी: सिंधिया

    MP Lok Sabha Elections Third Phase: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया इस फेज की सभी सीटें यानि 9 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. बता दें कि तीसरे फेज में जितनी भी सीटें हैं, वहां पर 2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इसके साथ ही उन्होंने मां माधवी राजे सिंधिया के स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी दी है. इससे जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें

  • 07:22 PM • 06 May 2024

    वोटिंग से पहले सिंधिया ने जीत को लेकर कर दिया बड़ा दावा

    MP Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होने वाला है. इससे पहले गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया ने जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. 

  • 05:21 PM • 06 May 2024

    राहुल गांधी ने एमपी दौरे के आखिर में खरगोन में पूजा-अर्चना की

    Rahul Gandhi in MP: राहुल गांधी ने एमपी दौरे के आखिर में खरगोन में पूजा-अर्चना की. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी एवं प्रभारी महासचिव जितेंद सिंह जी ने खरगोन स्थित देवी लालबाई फूलबाई मंदिर में पूजा-अर्चना की सभी की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की.

     

  • 04:54 PM • 06 May 2024

    हम मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए दैनिक मजदूरी देंगे: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा- मीडिया कहता है कि मनरेगा से लोगों की आदत बिगड़ती है. लेकिन जब अरबपतियों का कर्जा माफ होता है तो उसको यह विकास कहते हैं. लेकिन जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए दैनिक मजदूरी देंगे.

     

  • 04:52 PM • 06 May 2024

    अडानी जैसे लोगों की नजर आपके जल-जंगल-जमीन पर है: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा- अडानी जैसे लोगों की नजर आपके जल-जंगल-जमीन पर है. PM मोदी, अपने मित्र अडानी को आपका जल-जंगल-जमीन सौंप देना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी ने पहले ही हिंदुस्तान के एयरपोर्ट, पॉवर स्टेशन, पोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस सेक्टर सबकुछ अडानी जैसे लोगों को दे दिया है.

     

  • 04:51 PM • 06 May 2024

    हम आरक्षण की लिमिट हटाकर उसे बढ़ा देंगे: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. BJP के नेताओं ने साफ कहा है- BJP की सरकार बनते ही वे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से आरक्षण छीन लेंगे. जहां BJP आरक्षण छीनने की बात कर रही है, वहीं हम आरक्षण से 50% की लिमिट हटाकर उसे बढ़ा देंगे.
     

     

  • 04:49 PM • 06 May 2024

    कांतिलाल भूरिया के समर्थन में रैली करने जोबट आए थे राहुल गांधी

    कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी जोबट (अलीराजपुर) में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया जी के समर्थन में जनसभा की. 
     

     

  • 04:33 PM • 06 May 2024

    MP News LIVE: हर एक के खाते में 8500 आएंगे खटाखट, खटाखट

    MP News LIVE: मध्य प्रदेश के खरगोन में राहुल ने आते ही मोदी पर साधा निशाना. राहुल ने यहां पर घोषणाओं का पिटाला खोल दिया. देश के सभी गरीबों का करेंगे सर्वे. प्रत्येक गरीब महिला को एक लाख रुपये हर साल देंगे. हर खाते में एक 8500 रुपये आएंगे खटाखट. मनरेगा की राशि 250 से 400 करेंगे. आंगनवाड़ी और आशाओं का वेतन दोगुना करेंगे. सरकारी नौकरी में ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे. अडानी को प्रधानमंत्री मोदी जल, जंगल, जमीन देना चाहते हैं.

  • 04:27 PM • 06 May 2024

    राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी आएं तो उनसे कहना- खटाखट.. खटाखट.. खटाखट

    MP Lok Sabha Elections LIVE: राहुल गांधी ने खरगोन में कहा- नरेंद्र मोदी आएंगे तो उनसे बोलना- खटाखट.. खटाखट.. खटाखट. उनसे कहना जो आपने अरबपतियों के लिए किया, वो काम कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान के गरीबों के लिए करने जा रही है.
     

     

  • 03:26 PM • 06 May 2024

    राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये भेजेगी

    Rahul Gandhi in Khargone: खरगोन में राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस का वादा है: 🔹 मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए दैनिक मजदूरी आशा, आंगनवाड़ी की महिलाओं का आमदनी दोगुनी 🔹एक लाख रुपए महिलाओं के बैंक अकाउंट में जाएगा.

     

  • 03:22 PM • 06 May 2024

    Rahul Gandhi in MP: BJP के नेता ने एक आदिवासी युवा पर पेशाब कर उसका वीडियो पूरे हिंदुस्तान में दिखाया

    Rahul Gandhi in MP: राहुल गांधी खरगोन में बोले- BJP के नेता ने एक आदिवासी युवा पर पेशाब कर उसका वीडियो बनाया और पूरे हिंदुस्तान में दिखाया. यहां हमारे प्रत्याशी के खिलाफ लड़ने वाले कैंडिडेट के रिश्तेदार ने आदिवासी बिटिया के साथ रेप किया. BJP के लोग चाहते हैं कि आप आगे न बढ़ पाओ और आपके बच्चे इंजीनियर-डॉक्टर न बन पाएं. ये आपका जल-जंगल-जमीन छीनना चाहते हैं. अगर हमें इनको रोकना है तो एकसाथ लड़ना होगा. ताकि आपके अधिकारों, संविधान और आरक्षण को बचाया जा सके.

  • 03:03 PM • 06 May 2024

    हम आदिवासियों के हक को छीनने नहीं देंगे, लड़ाई लड़ेंगे: राहुल गांधी

    Rahul Gandhi in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए कल मतदान होगा. यही कारण है कि अब सभी राजनीतिक दलों का प्रचार चौथे चरण की तरफ मूव कर चुका है. रतलाम के जोबट में हुई राहुल गांधी की सभा की पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें... 

  • 03:00 PM • 06 May 2024

    आदिवासियों का छीनने नहीं देंगे: Rahul Gandhi

    Rahul Gandhi जोबट में बोले- जो भी आदिवासियों को हिंदुस्तान में मिला है, पिछड़ों और गरीबों को मिला, आपके जल, जमीन और जंगल का आदिवासियों का हक, इस संविधान ने दिया है. नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि ये हक आपसे छीन लिया जाए. लेकिन हम इसे बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

  • 02:58 PM • 06 May 2024

    मीडिया वाले अंबानी जी के यहां की शादी दिखा देंगे, बॉलीवुड की खबरें चला देंगे: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा- मीडिया वाले अंबानी जी के यहां की शादी दिखा देंगे, बॉलीवुड की खबरें चला देंगे. लेकिन आदिवासी समाज के साथ हो रहे अत्याचारों की बात नहीं करेंगे. क्योंकि मीडिया और देश की 200 बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में कोई भी दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का नहीं है.
     

     

  • 02:43 PM • 06 May 2024

    Rahul Gandhi Live in MP: मोदी ने अरबपतियों को पैसा दिया, हम गरीबों आदिवासियों को पैसा देंगे: राहुल

     

    Rahul Gandhi Live in MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को पैसा दिया, उनका कर्ज माफ किया. इसलिए .. हमने मन बना लिया है कि अगर वे अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो हम गरीब सामान्य वर्ग, दलितों, आदिवासियों को पैसा दे सकते हैं. नरेंद्र मोदी ने चंद लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं. हम हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए देंगे, किसानों को MSP मिलेगी और उनका कर्ज माफ होगा.
     

     

  • 02:38 PM • 06 May 2024

    Rahul Gandhi Live: हम देख में जातिगत जनगणना कराएंगे: राहुल

    Rahul Gandhi Live: आदिवासी बहुल लोकसभा सीट रतलाम के जोबट पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों, अस्पतालों, स्कूलों को चलाने में आदिवासी वर्ग के लोग दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि देश में आपकी भागीदारी नहीं है. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे, जिससे देश में आपकी भागीदारी तय हो सके.
     

     

  • 02:36 PM • 06 May 2024

    Lok Sabha Elections: कांग्रेस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है: राहुल गांधी

    Lok Sabha Elections: राहुल गांधी बोले- यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ- नरेंद्र मोदी और RSS है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ- कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं.


     

follow on google news