mptak
Search Icon

MP में सबसे ज्यादा वोटों से सांसदी जीतने वाले राव उदय सिंह की सीट पर हो गया खेल? जनता ने किया इशारा!

अनुज ममार

ADVERTISEMENT

mp election result 2023, mp politics, kamalnath, pc sharma, balaghat news, strong room, mp news update, mp breaking news, mp news update, bhopal news, pcc office, congress candidate, bjp candidate
mp election result 2023, mp politics, kamalnath, pc sharma, balaghat news, strong room, mp news update, mp breaking news, mp news update, bhopal news, pcc office, congress candidate, bjp candidate
social share
google news

MP Election Result 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणामों का इंतजार बेसबरी से किया जा रहा है. आने वाले रविवार को तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश की सत्ता किसके पास जाएगी. बीजेपी ने इस चुनाव में नया प्रयोग करते हुए कई सांसदों को मैदान में उतारा था. कई जगह इन सांसदों की स्थिति कमजोर तो कहीं मजबूत बताई जा रही है. बीजेपी ने गाडरवारा विधानसभा सीट से सांसद राव उदय सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर आने वाले परिणामों से पहले ही जनता ने बताया कि कौन चुनाव जीतने वाला है.

MPTAK चौपाल पर आम जनता ने खुलकर अपनी बात रखी है. आपको बता दें गाडरवारा सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद राव उदय सिंह तो कांग्रेस ने वर्तमान विधायक सुनीता पटेल को प्रत्याशी बनाया है. आम लोगों की माने तो ये चुनाव दोनों के लिए ही आसान नहीं रहा है. दोनों ने एक दूसरे के लिए कड़ी टक्कर दी है. फिर चाहे विधायक हो या सांसद दोनों ने ही बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है.

नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 16 हजार 875 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 11 हजार 290 पुरुष और 1 लाख 5 हजार 581 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 81.66 फीसदी मतदान हुआ है. जो पिछले विधानसभा चुनाव से काफी ज्यादा है. यही कारण है कि लोगों की धड़कनें तेज हैं.

क्या कहती है जनता?

2019 तीसरी बार सांसद बने उदय प्रताप सिंह को इस बार बीजेपी ने नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा चुनाव लड़ा है. नरसिंहपुर उदय प्रताप सिंह का गृह जिला है. गाडरवारा सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस की सुनीता पटेल विधायक हैं. आम लोगों की माने तो परिणाम किसी भी पाले में जा सकते हैं, अभी कोई भी कुछ नहीं कह सकता है कि आने वाले समय में क्या परिणाम देखने को मिलेगा. लेकिन जनता ने एक बात खुलकर कह दी है कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले सांसद इस अगर जीते तो बहुत कम मार्जन से चुनाव जीतेंगे!

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कैसा रहा 2018 का रिजल्ट!

गाडरवारा विधानसभा सीट पर 2018 की बात करें तो कुल 1 लाख 88 हजार 207 मतदाताओं ने वोट डाले थे. जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार सुनीता पटेल 15 हजार 363 वोटों से जीत गई थी. सुनीता पटेल को 79 हजार 342 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी गौतम सिंह पटेल को 63 हजार 979 वोट मिले.

ये भी पढ़ें: MP Election result: 3 दिसंबर के लिए कमलनाथ ने बनाया प्लान! क्या सत्ता में हो पाएगी वापिसी?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT