mptak
Search Icon

कमलनाथ के गढ़ में बगावत: कांग्रेस उम्मीदवार के विरोध में युवा नेता ने भर दिया पर्चा

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

kamalnath, mp congress, mp congress news, tikamgarh, morena, mp news, kamalnath action, mp news, mp politics, mp election update
kamalnath, mp congress, mp congress news, tikamgarh, morena, mp news, kamalnath action, mp news, mp politics, mp election update
social share
google news

MP Election: छिंदवाड़ा (chhindwara) को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) का गढ़ कहा जाता है. यहां कोई भी कांग्रेस नेता हो या कार्यकर्ता, पार्टी के खिलाफ नहीं गया. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में बगावत की आंच छिंदवाड़ा तक पहुंच गई है. छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा (Chaurai Vidhansabha) में बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं. कांग्रेस के युवा नेता नीरज बंटी पटेल ने पार्टी से हटकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने चौरई से नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं बीजेपी से भी पूर्व विधायक बगावती तेवर दिखा रहे हैं. .

नीरज बंटी पटेल ने अपने समथकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस ने चौरई विधानसभा सीट पर विधायक सुजीत चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. जिसके बाद से नीरज बंटी पटेल के बगावती तेवर नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चौरई से भाजपा में भी प्रत्याशी को लेकर पूर्व विधायक रमेश दुबे ने बगावत कर दी है.

Revolt in Kamal Nath stronghold Chhindwara chaurai bjp congress candidate oppose, MP News, Mp Election, Madhya Pradesh, Chhindwara, Chaurai
फोटो-एमपी तक

ये भी पढ़ें: संजीव कुशवाह को टिकट कटने के बाद मिला पिता का साथ, बोले-‘बात अब इज्जत की है’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भाजपा प्रत्याशी को लेकर नाराजगी

चौरई से भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा को टिकट दिया है. वे प्रहलाद पटेल के समर्थक माने जाते हैं. लखन वर्मा को टिकट मिलने के बाद से पूर्व विधायक रमेश दुबे ने बगावती तेवर दिखाए हैं और वर्मा को प्रत्याशी बनाने पर विरोध जताया है. पूर्व विधायक रमेश दुबे ने कहा कि भाजपा ने जो उम्मीदवार मैदान में उतारा है, उसने जिला पंचायत में क्रॉस वोटिंग की है. ऐसा उम्मीदवार चौरई को नहीं चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा मुझे टिकट नहीं चाहिए, न चुनाव लड़ने की कोई मंशा है. अभी समय है, कमेटी निर्णय करेगी, जो किसी भी समाज का हो उसे फाइनल करेंगे.

Revolt in Kamal Nath stronghold Chhindwara chaurai bjp congress candidate oppose , MP News, Mp Election, Madhya Pradesh, Chhindwara, Chaurai
फोटो-एमपी तक

ये भी पढ़ें: MP: टिकट कटा तो फफक-फफक कर रोने लगे BJP विधायक, वीडी शर्मा पर लगाया ये गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

प्रदेशभर में बगावत

बता दें कि भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम सामने आते ही कई जगहों से बगावत की खबरें सामने आ रही हैं. एक सीट से दावेदारी कर रहे, कई नेताओं को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से झटका लगा है. ऐसे में नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक शिवराज शाह ने चुनाव से पहले BJP को दिया बड़ा झटका, पार्टी छोड़ी; निर्दलीय लड़ने का ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT