स्मृति ईरानी ने कहा- सास का फोन आया था, बोलीं- मामा के लिए वोट मांग रही हो, घर कौन साफ करेगा?
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के चलते बीजेपी (BJP) जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज और कई केंद्रीय मंत्रियों ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मध्य प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच उनका एक बयान सुर्खियों में आ गया है. ईरानी ने कहा कि सासु मां फोन कर रही हैं. इसी को लेकर उन्होंने गांधी परिवार पर तंज कसा.
हंसी मजाक के मूड में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सासु मां फोन कर रही हैं, हमको भी जाना है, धनतेरस सर पर है. उन्होंने कहा, ‘सासु मां कह रही हैं मोदी और मामा के लिए वोट मांग रही हो, घर साफ़ कौन करेगा?’ इसी के साथ उन्होंने गांधी परिवार पर भी तंज कसा. स्मृति ईरानी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “हम गांधी परिवार के थोड़े हैं, हम जाने से पहले पूछते हैं”
ये भी पढ़ें: शिवराज के इन मंत्रियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन! मिल कड़ी चुनौती, क्या बचा पाएंगे अपना किला?
500 साल का इंतजार खत्म हुआ
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हरदा जिले के खिरकिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थीं. स्मृति ईरानी ने आम सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राम मंदिर का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत और ताकत होने के बाद भी धर्म के लिए धैर्य रखा और सुप्रीम कौर्ट के फैसले का इंतजार किया. उन्होंने कहा कि बहुत मुश्किल से 500 साल का इंतजार खत्म हुआ है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस पर किया हमला
राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी पूछते थे मंदिर कब बनायेंगे तारीख नही बताएँगे तो उन्हें तारीख बता दीजिये, बताओ तारीख क्या है? इस दौरान लोगों ने बार-बार कहा 22 जनवरी, तो स्मृति ईरानी बोली हम तो रामभक्त हैं हमें तारीख मालूम हैं आप कांग्रेसियों को बताइये. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले आज मंदिर मंदिर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिवपुरी सीट पर नहीं खत्म हो रहा विवाद, वीरेंद्र रघुवंशी ने केपी सिंह पर लगाया धोखेबाजी का आरोप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT