mptak
Search Icon
लाइव

Lok Sabha Elections LIVE: गुना से कांग्रेस प्रत्याशी ने सिंधिया को कहा- भूरा, मामला पहुंचा चुनाव आयोग

एमपी तक

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव 2024 में सिंधिया का जोरदार प्रचार अभियान.
MP_News
social share
google news

Lok Sabha Elections Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है, बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में नामांकन कर रहे हैं. अलग-अलग एजेंसियों के ओपिनियन पोल में बीजेपी को लगभग सभी 29 सीटों पर जीत बताई जा रही है, वहीं कुछ ओपिनियन पोल में कांग्रेस को दो से तीन सीटों पर जीत बताई है. इन सीटों में सीधी लोकसभा सीट भी है, जहां से बीजेपी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. एक बड़े घटनाक्रम में बैतूल जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं पूर्व विधायक सुनीता बेले ने कांग्रेस को दिया झटका मुख्यमंत्री मोहन के सामने भाजपा में शामिल हुए।

मध्य प्रदेश की सियासत की हर बड़ी खबर और ब्रेकिंग न्यूज के लिए जुड़े रहें MP Tak की लाइव कवरेज से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:48 PM • 04 Apr 2024

    गुना में जुबानी जंग, यादवेंद्र ने सिंधिया की अंग्रेजों से की तुलना

    सिंधिया को भूरा कहने पर हुई शिकायत पर यादवेंद्र ने कहा- भूरा सुंदर व्यक्ति को कहा जाता है. यादवेंद्र सिंह यादव ने सिंधिया की तुलना अंग्रेजों से करते हुए "गोरा चिकना" बोला है.

  • 08:47 PM • 04 Apr 2024

    सिंधिया को भूरा बोलने पर कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र की चुनाव आयोग से शिकायत

    बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को भूरा बोलने पर कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव की चुनाव आयोग से शिकायत.

  • ADVERTISEMENT

  • 08:08 PM • 04 Apr 2024

    सिंधिया ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर मांगा जनता से आशीर्वाद

    सिंधिया ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए कहा- दो दशक पूर्व मैंने गुना के आंगन से अपने जनसेवा के सफर की शुरुआत की थी. अपनों के साथ और आशीर्वाद ने मुझे हमेशा गुना के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया है. अब प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में गुना के विकास को चौगुना करने की बारी है. इस संकल्प के साथ, मैं एक बार फिर अपने इस परिवार के लिए खड़ा हुआ हूं. 

  • 07:26 PM • 04 Apr 2024

    सिंधिया को याद आया 2020 का ऑपरेशन लोटस

    कोलारस में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया फिर कांग्रेस पर हमला, 2020 में सरकार गिराने को लेकर कही बड़ी बात “कोई मुझे कहेगा कि सड़क पर आ जाओ तो क्या मैं चुप बैठूंगा?“

  • 06:03 PM • 04 Apr 2024

    कोई मुझे कहेगा कि सड़क पर आ जाओ तो क्या मैं चुप बैठूंगा?: सिंधिया

     

  • 04:23 PM • 04 Apr 2024

    खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई: वीडी शर्मा

    कांग्रेस असहाय हो गई है. दिग्विजय सिंह जैसे नेता चुनाव में उतरने से कतरा रहे हैं. खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई...
     

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:10 PM • 04 Apr 2024

    MP में कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं बचा: VD Sharma

    वीडी शर्मा ने कहा- 'दिग्विजय सिंह रो रहे हैं, वह कह रहे हैं कि मुझे जबरदस्ती भेजा रहा है, मैं लड़ना नहीं चाहता था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं बचा है.'

  • 04:04 PM • 04 Apr 2024

    कांग्रेस असहाय हो गई, दिग्विजय सिंह रो रहे: वीडी शर्मा

     

  • 04:04 PM • 04 Apr 2024

    बीजेपी 6 अप्रैल को कांग्रेस को देने जा रही सबसे बड़ा झटका

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ने कर दिया ऐलान- "कांग्रेस असहाय हो गई है. दिग्विजय सिंह रो रहे हैं. 6 अप्रैल को एक लाख से अधिक लोग भाजपा जॉइन करेंगे."

  • 03:46 PM • 04 Apr 2024

    जीतू पटवारी के कार्यक्रम में हुई थी उपेक्षा

    कांग्रेस पार्टी से हो रही उपेक्षा से नाराज सुनील शर्मा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा था इस्तीफा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यक्रम में हुई थी उपेक्षा.

  • 02:48 PM • 04 Apr 2024

    बैतूल में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

    बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित भाजपा प्रत्याशी की नामांकन जन सभा में दोनों ने भाजपा की सदस्यता ले ली. इस मौके पर आमला विधायक योगेश पंडाग्रे ने दोनों का स्वागत किया. सुनीता बेले आमला विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2003 में कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुनी गईं थीं. वर्ष 2013 में उन्हे चुनाव में दोबारा टिकट दिया गया था, लेकिन वे हार गईं थीं.

  • 02:47 PM • 04 Apr 2024

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के जाते ही पार्टी के जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

    सीएम मोहन यादव बैतूल प्रत्याशी का नामांकन करने पहुंचे सीएम मोहन यादव के सामने बैतूल जिले के आमला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुनीता बेले और कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. 

  • 02:13 PM • 04 Apr 2024

    कल जीतू पटवारी समेत बड़े नेताओं के साथ मंच पर थे जिला अध्यक्ष

     

  • 02:11 PM • 04 Apr 2024

    बैतूल में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष ने छोड़ दी पार्टी

    मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले बैतूल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां से जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं पूर्व विधायक सुनीता बेले ने पार्टी छोड़ कर मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने भाजपा ज्वॉइन कर ली.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT