mptak
Search Icon

छिंदवाड़ा में पहुंचते ही नकुलनाथ ने कर दिया बड़ा दावा, बताया कितनी सीटों पर जीतेगी कांग्रेस

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

Nakulnath claim: छिंदवाड़ा में पहुंचते ही यहां के कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने कुछ बड़े दावे किए हैं. उनका कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस न सिर्फ छिंदवाड़ा सीट जीत रही है बल्कि कुछ अन्य सीटों पर भी जीत दर्ज करने जा रही है.

social share
google news

MP Lok Sabha election 2024: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आज अपने गृह जिले में पहुंचे. छिंदवाड़ा पहुंचते ही नकुलनाथ ने बड़ा दावा कर डाला. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि इस बार कांग्रेस चौंकाने वाले परिणाम देने जा रही है. नकुलनाथ का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस छिंदवाड़ा सीट मजबूती के साथ जीत रही है.

इस बार छिंदवाड़ की जीत पहले से भी अधिक मतों वाली जीत होगी. नकुलनाथ सिर्फ यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि आप छिंदवाड़ा तक सीमित मत रहिए. इस बार कांग्रेस पार्टी छिंदवाड़ा के अलावा भी कई अन्य सीटें भी जीतने जा रही है. इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बीजेपी को चौंका देगा. नकुलनाथ ने संदेश दिया कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव संपन्न हो गए हैं लेकिन अभी भी तीन चारण बाकी हैं, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों में लोकसभा के लिए वोटिंग होनी है. हर नागरिक को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और मताधिकार का उपयोग कर अपनी सरकार चुननी चाहिए. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- MP: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए नेता चले गए गुमनामी में? अब जीतू पटवारी को क्यों सता रहा डर?

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT