कमलनाथ को छोड़ने पर भावुक हो गए दीपक सक्सेना, फिर भी 150 गाड़ियों के काफिले के साथ बीजेपी ज्वॉइन करने पहुंचे

एमपी तक

ADVERTISEMENT

दीपक सक्सेना जो पिछले 44 साल से कमलनाथ के साथ थे, वे अब बीजेपी ज्वॉइन करने भोपाल पहुंच गए हैं. 150 गाड़ियों का काफिला लेकर वे भोपाल पहुंच रहे हैं.

social share
google news

Deepak Saxena: कमलनाथ के साथ पूरे 44 साल जीवन के देने वाले उनके कट्‌टर समर्थक और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना अब उनका साथ पूरी तरह से छोड़ चुके हैं. शुक्रवार को वे तकरीबन 150 कारों के काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए. भोपाल में वे बीजेपी को आज ज्वॉइन करेंगे. उनके साथ ही लगभग 400 से 500 कांग्रेसी कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

दीपक सक्सेना से जब एमपी तक ने पूछा कि 44 साल का साथ छोड़ते वक्त कोई दुख है या नहीं. इस पर दीपक सक्सेना ने कहा कि 44 साल एक लंबा समय होता है और कई सारे जीवन के पल कमलनाथ के साथ बिताए हैं. आज उनको छोड़ते वक्त दुख तो हो रहा है लेकिन क्षेत्र के विकास और राजनीतिक भविष्य के लिए आज बीजेपी जरूरी हो गई है. दीपक सक्सेना के अनुसार अब आगे भविष्य बीजेपी का है और कांग्रेस का अब कोई भविष्य बचा नहीं है तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बीजेपी में ही चला जाए.

नकुलनाथ के सवाल पर दीपक सक्सेना कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए और बोले कि नकुलनाथ के साथ क्या होगा और छिंदवाड़ा को कौन जीतेगा, ये तो वक्त बताएगा. फिलहाल कमलनाथ को छोड़ने का गम तो जरूरी दीपक सक्सेना पर हावी दिखा लेकिन बीजेपी में शामिल होने के लिए वे दृण संकल्पित होकर निकल चुके हैं और देर शाम तक वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी से कुछ ही दिन पहले दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दिया था. खबर को विस्तार से जानने के लिए वीडियो भी देखें.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT