UPSC क्रैक करने वाले इस छात्र को लेकर DSP पटेल फिर हो गए वायरल, जानें आधी रात बस रुकवाकर उन्होंने क्या किया

एमपी तक

ADVERTISEMENT

UPSC क्रैक करने वाले छात्र कुलदीप पटेल को लेकर ग्वालियर में तैनात डीएसपी संतोष पटेल ने कुछ ऐसा किया कि इस बार भी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

social share
google news

UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम  16 अप्रैल, 2024 को घोषित किया. इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के 27 बच्चे सिलेक्ट हुए हैं. जिनमें से छतरपुर जिले के राजौरा के रहने वाले कुलदीप पटेल ने भी UPSC क्रेक किया है. आपको बता दें कुलदीप किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने 181वीं रैंक हासिल की है. जब रिजल्ट घोषित हुआ तब कुलदीप दिल्ली में थे. परीक्षा पास करके जब वे अपने घर यानि छतरपुर जा रहे थे, तभी चर्चित DSP संतोष पटेल कुछ ऐसा किया जो पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया.

दरअसल DSP संतोष पटेल अपने वायरल वीडियो और अपनी अनूठी कार्यप्रणाली के कारण पहचाने जाते हैं. ठीक ऐसा ही हुआ. जैसे ही संतोष पटेल को कुलदीप के गांव जाने की खबर लगी. DSP ने बस को रास्ते में रूकवाया और कुलदीप पटैल का स्वागत किया. उन्हें फूल-माला पहनाकर बधाई भी दी. इस दौरान कुलदीप ने अपनी सफलता के मंत्र भी DSP संतोष पटेल के साथ शेयर किए. 

क्या बोले DSP संतोष पटेल?

DSP संतोष पटेल को जैसे ही कुलदीप के घर जाने की खबर लगी वे रात को ही सड़क पर खड़े हो गए. वीडियो में वे कहते हैं "आज कुलदीप UPSC पास करके वापस घर आ रहा है" हम आज उनका स्वागत करेंगे. एक साधारण गरीब घर का बेटा जब IAS बनता है तो सभी को खुशी होती है. मुझे भी बड़ी खुशी हुई कि हमारे समाज में जो पढ़ने लिखने में ज्यादा रूचि नहीं रखते उनमें से अगर कोई बच्चा UPSC क्लीयर करता है और IAS बनता है तो ये बहुत ही गर्व की बात है.

DSP संतोष पटेल फिर बस को रूकवाते हैं, उसी दौरान कुलदीप का स्वागत और बस के ड्रायवर का भी तिलक लगाकर स्वागत करते हैं. और आगे कहते हैं... "किताबें सपनों को सजाती हैं, बच्चों को किताबों से जोड़ो" "शिक्षा मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे को कब जीरो से हीरो बना दे आपको भी पता नहीं" .वे आगे कहते हैं " शायद कल के पहले कुलदीप पटेल को कोई नहीं पूछता होगा लेकिन आज से सब पूछेंगे और पूजेंगे भी" "जब कुल का दीपक रोशनी फैलाता है, तब मां-बाप की आंखे में सितारों जैसा चमक आता है"

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इस दौरान कुलदीप पटेल ने कहा "अपने प्रति हमेशा ईमानदार रहिए. जो भी करिए पूरी मेहनत के साथ करिए'. सफलता आज नहीं तो कल जरूर मिलेगी. आपको बता दें कुलदीप ने पहली ही बार में UPSC क्रेक किया है. इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो भी देखें.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT