मोहन यादव कैसे मुख्यमंत्री हैं, उनको लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बोल दी बड़ी बात

एमपी तक

ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुलकर अपने विचार आज तक को दिए इंटरव्यू में रखे. उन्होंने मोहन यादव सरकार के साथ जनहित के कामों को आगे ले जाने की इच्छा जताई है.

social share
google news

Shivraj Singh Chauhan Interview: शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने विदिशा सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. वे इस वक्त ट्रेन के स्लीपर कोच में परिवार सहित सफर कर रहे हैं. साथ में उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ हर चुनावी दौरे में जनता के बीच पहुंच रही हैं. इसी दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज तक से बात की. आज तक को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने वर्तमान सीएम मोहन यादव को लेकर भी अपने विचार खुलकर सामने रखें. देखें और पढ़ें, शिवराज सिंह चौहान का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू.

आज तक- पांच बार के आप सांसद और चार बार के सीएम, क्या लग रहा है कि क्या राज्य की राजनीति का मोह आपसे छूट पाएगा?

शिवराज सिंह चौहान- जब आप मिशन में काम करते हैं तो आप नहीं पार्टी तय करती है कि हमें कहां पर काम करना है. पार्टी ने जब जो जिम्मेदारी दी, विधायक से लेकर सांसद से लेकर सीएम बनने तक पूरी क्षमता लगाकर जिम्मेदारी निभाई. हम अपने बारे में नहीं सोचते, देश के बारे में सोचते हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

आज तक- क्या आपकी इच्छा थी लोकसभा का चुनाव लड़ने की?
शिवराज सिंह चौहान- हम लोगों ने सीखा है कि राष्ट्र प्रथम. राष्ट्र प्रथम के लिए पार्टी जो जवाबदारी देती है, उसी में आनंद महसूस करते हैं.

आज तक- दिल के नजदीक प्रदेश की राजनीति है या केंद्र की?
शिवराज सिंह चौहान- जनता मेरे दिल के नजदीक है. सांसद भी बनेंगे तो जनता के लिए काम करेंगे.

ADVERTISEMENT

आज तक- लाड़ली बहना योजना सहित कई योजनाओं के जरिए जनता से जुड़ाव रहा लेकिन अब केंद्र में मंत्री बनना या प्रदेश का सीएम बनना, क्या प्राथमिकता है?

ADVERTISEMENT

शिवराज सिंह चौहान- केंद्र की राजनीति में रहते हुए भी आप जनता के लिए काम कर सकते हैं. पार्टी माध्यम है और पार्टी जो तय करेगी, उसी दिशा में काम करेंगे. इतना तय है कि बहनों और बेटियों के लिए लगातार काम करते रहेंगे.

आज तक- आप कई बार लाड़ली बहनों को लेकर भावुक हुए. क्या लगता है कि उनकी केयर कोई और उतनी कर पाएगा, जितनी आप कर सकते थे?
शिवराज सिंह चौहान- संवदेना का मतलब ही है कि दूसरे की तकलीफ आप महसूस करें. मैं सभी से कनेक्ट हूं और उनकी बेहतरी के लिए हम लगातार कोशिश करते रहेंगे. सीएम मोहन यादव की सरकार भी बहनों-बेटियों के लिए काम करेंगी.

आज तक- मोहन यादव सरकार कैसा काम कर रही है?
शिवराज सिंह चौहान- मोहन यादव बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वो सफल होंगे, ये मेरा विश्वास है. पोस्टर पदों के लिए छापते हैं, मैंने उन पर कमेंट किया था. वो कोई कार्यकर्ता नहीं होते.

आज तक- पार्टी ने कभी आपको अनदेखा किया है?
शिवराज सिंह चौहान- पार्टी ने कभी अनदेखा नहीं किया. अपने तो अपने होते हैं और पार्टी मेरा परिवार है. बीजेपी ने प्रेम, आत्मीयता दी है.

आज तक- कभी किसी मुद्दे को लेकर सरकार से टकराने की नौबत आ सकती है?
शिवराज सिंह चौहान- सरकार से टकराने की नौबत ही नहीं आएगी. मोहन यादव बेहतर काम कर रहे हैं. यदि फिर भी कभी ऐसा मौका आता है कि जनता के लिए मुद्दा उठाना है तो हम सरकार से बात क्यों नहीं करेंगे. जरूर करेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT