Indore Lok Sabha Election 2024 Voting: वोट डालने पहुंचे अक्षय कांति बम गिरफ्तारी वारंट का सवाल सुनकर भागते नजर आए

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Indore Lok Sabha seat: इंदौर में अक्षय कांति बम भी वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे. लेकिन मीडिया को देखते हुए वे उनसे बचते नजर आए. इस दौरान एमपी तक ने उनके गिरफ्तारी वारंट को लेकर सवाल किए तो वे जवाब देने से बचते रहे और गाड़ी में सवार होकर निकल गए.

social share
google news

 MP Lok Sabha Election 2024 Fourth Phase Voting: इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और बाद में नाम वापस लेकर चर्चित हुए अक्षय कांति बम अचानक मतदान केंद्र पहुंचे. बीजेपी में शामिल हो चुके अक्षय कांति बम वोट डालने पहुंचे थे. लेकिन वे मीडिया से बचना चाहते थे, इसलिए वे जल्दी से वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर आने लगे. इसी दौरान एमपी तक ने उनको रोका और उनसे कुछ सवाल किए.

अक्षय कांति बम से पूछा गया कि आपके नाम वापस लेने की वजह से इंदौर के लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए विकल्प ही नहीं मिल सके. इस पर अक्षय कांति बम ने कहा कि 2019 में इंदौर के 70 फीसदी लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार को चुना था. ऐसे में उनका उम्मीदवार आज भी चुनावी मैदान में हैं. शेष 30 प्रतिशत वे लोग जो कांग्रेस को चुने थे, उनके लिए भी 14 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

अपने इन तर्कों के जरिए अक्षय कांति बम अपने किए पर सफाई दे रहे थे. जब उनसे गिरफ्तारी वारंट को लेकर सवाल किया गया तो वे भागते नजर आए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कोर्ट से उन्होंने चुनाव प्रचार कार्यक्रम में व्यस्त होने का हवाला देकर समय मांगा था, जो नहीं दिया गया तो इसलिए गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. अक्षय कांति बम का कहना है कि वे खुद ही न्यायालय के समक्ष हाजिर हो जाएंगे. वोटिंग प्रतिशत के बढ़ने की उम्मीद अक्षय कांति बम को भी है. पूरा इंटरव्यू सुनने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- Indore Lok Sabha seat: इंदौर में नोटा को लेकर मचा है बवाल, 41 लोगों का परिवार एक साथ वोट करने पहुंचा, फिर दिया इसे वोट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT