Indore Loksabha Seat: बड़ा खेल करने की तैयारी में है इंदौर की जनता, BJP को लगेगा बड़ा झटका?

आकांक्षा ठाकुर

ADVERTISEMENT

MP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों में से सबसे ज्यादा इंदौर लोकसभा क्षेत्र की चर्चा है. दरअसल, इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने यहां भाजपा के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है और नोटा को वोट देने की अपील कर रही है.

social share
google news

MP Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. ये प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण भी है, जिसमें मालवा-निमाड़ की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. लेकिन इन 8 सीटों में से सबसे ज्यादा इंदौर लोकसभा क्षेत्र की चर्चा है. दरअसल, इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने यहां भाजपा के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है और नोटा को वोट देने की अपील कर रही है. ऐसे में वहां के पत्रकारों ने जमीनी हकीकत बताई है. देखें ये वीडियो रिपोर्ट...

इंदौर से भाजपा ने शंकर लालवानी को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस अक्षय बम को अपना प्रत्याशी बनाया था. अक्षय बम ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन बड़ा खेल करते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया था और इसके ठीक बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. अक्षय बम के इस कदम के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है.

कांग्रेस नोटा को वोट देने की अपील कर रही है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने भी इंदौर के सियासी घटनाक्रम पर नाराजगी जताई थी और बताया था कि उनके पास लोगों के फोन आ रहे हैं, जो नोटा में वोट देने की बात कर रहे हैं. वहीं पत्रकारों ने नोटा का रिकॉर्ड टूटने का दावा किया है. बता दें कि इंदौर से अभी भी 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. अब देखना होगा कि इंदौर की जनता किसे चुनती है. 

ये भी पढ़ें: MP News: 'शादी छोड़कर भाग रहा दूल्हा ...', इंदौर में जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे CM मोहन

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT