Lok Sabha Elections MP: कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह ने इतने लंबे काफिले के साथ सिंधिया को दिखाई ताकत

प्रमोद भार्गव

ADVERTISEMENT

ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए लंबे काफिले के साथ कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह (Rao Yadvendra Singh) शिवपुरी के लिए रवाना हुए.

social share
google news

Guna Loksabha Seat: ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए लंबे काफिले के साथ कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह (Rao Yadvendra Singh) शिवपुरी के लिए रवाना हुए.  हालांकि उनके साथ पार्टी का कोई बड़ा नेता दिखाई नहीं दिया, जबकि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. नामांकन दाखिल करने से पहले राव यादवेंद्र ने कहा कि इस बार गुना- शिवपुरी की जनता ने बदलान का मन बना लिया है. इस दौरान राव यादवेंद्र सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर जमकर हमला बोला. देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें:  MP Lok Sabha Elections Voting Phase 1 LIVE: विक्रम अहाके के पलटी मारने पर तिलमिलाई बीजेपी, शेयर कर दिया ये वीडियो

गौरतलब है कि बीते दिनों सिंधिया ने अपना नामांकन शिवपुरी में दाखिल किया था. सिंधिया के नामांकन में बीजेपी के सभी दिग्गज जुटे थे. सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा से लेकर नरोत्तम मिश्रा तक सभी दिग्गज ज्योतिरादित्य का नामांकन जमा करवाने के लिए पहुंचे थे. सिंधिया ने गुना से लेकर शिवपुरी तक करीब 2000 गाड़ियों से रोड शो किया था, वह पूरे लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन जमा कराने के लिए पहुंचे थे.

सिंधिया कहते कि मेरी जूती भी...

कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने आज एक बड़े कारों के काफिले के साथ शिवपुरी कलेक्टर के समक्ष नामांकन दाखिल किया. उनके साथ राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मौजूद थे. नामांकन भरने के बाद राव यादवेंद्र सिंह सिंधिया परिवार के विकास पर गहरा कटाक्ष किया. वहीं उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि "2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते थी कि मेरी जूती भी जीत जाएगी, क्या जीती?"

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

गुना में दिलचस्प मुकाबला

गुना लोकसभा सीट से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने लंबे मंथन के बाद राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया है. 2019 के लोकभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सिंधिया को गुना में हार का सामना करना पड़ा था, इस बार वे भाजपा से प्रत्याशी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार सिंधिया गुना सीट को वापस जीत पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Chhindwara Lok Sabha Elections: मतदान के दिन फिर पलटे कमलनाथ के करीबी विक्रम अहाके? वोटरों से कर डाली ये अपील

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT