Loksabha Election: MP में कम वोटिंग से कांग्रेस को होगा फायदा? क्या BJP के हाथ से निकल जाएंगी ये 3 सीटें?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता ने फुल कॉन्फिडेंस में दावा करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा, सीधी और मंडला सीट स्पष्ट तौर पर कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. यानी कि बीजेपी के लिए इन सीटों पर जीत की राह मुश्किल हो सकती है.

social share
google news

MP Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर वोटिंग हो गई है, लेकिन इस बार 2019 की अपेक्षा काफी कम वोटिंग हुई है. कम वोट फीसदी को लेकर कांग्रेस ने BJP पर तंज कसा है. कांग्रेस का मानना है कि BJP के कार्यकर्ता बीजेपी आलाकमान से नाराज हैं और पहले चरण में बीजेपी का कार्यकर्ता वोटरों को वोट दिलाने के लिए बाहर ही नहीं निकला. कांग्रेस नेता ने फुल कॉन्फिडेंस में दावा करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा, सीधी और मंडला सीट स्पष्ट तौर पर कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. यानी कि बीजेपी के लिए इन सीटों पर जीत की राह मुश्किल हो सकती है. देखें वीडियो...

मध्य प्रदेश में पहले फेज में 67.45 फीसदी वोटिंग हुई है, वहीं 2019 में 75.23 फीसदी वोटिंग हुई थी. यानी कि करीब 8 प्रतिशत मतदान घटा है. कांग्रेस वोटिंग प्रतिशत को लेकर खुश नजर आ रही है. हालांकि बीजेपी फुल कॉन्फिडेंस में है.

3 सीटों पर कांग्रेस मजबूत? 

मध्य प्रदेश में पहले चरण में छिंदवाड़ा, शहडोल, मंडला, सीधी, जबलपुर और बालाघाट सीट पर चुनाव हुए. कांग्रेस मंडला, छिंदवाड़ा और सीधी समेत तीन सीटों पर जीत का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी फुल कॉन्फिडेंस में है और सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है. 

बीजेपी वापसी करेगी या नहीं? 

पहले फेज की 6 सीटों में छिंदवाड़ा में सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, यहां बीजेपी के विवेक बंटी साहू और कांग्रेस के नकुलनाथ के बीच टफ फाइट मानी जा रही है. वहीं मंडला में फग्गन सिंह कुलस्ते और ओमकार सिंह मरकाम के बीच तगड़ा मुकाबला माना जा रहा है. सीधी में कमलेश्वर पटेल और भाजपा के राजेश मिश्रा के बीच चुनावी जंग है. देखना होगा कि बीजेपी इन सीटों पर वापसी कर पाएगी या नहीं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें: Loksabha chunav 2024: सतना में BJP का खेल बिगाड़ेगी कांग्रेस? राहुल गांधी का दूसरा MP दौरा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT