खजुराहो सीट पर अब क्या करेगा इंडिया गठबंधन, जीतू पटवारी के साथ मिल बैठकर कर लिया ये बड़ा फैसला?

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव को खड़ा किया गया था लेकिन उनका नामांकन निरस्त होने के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ सभी पार्टियों ने मिलकर बैठक की और बड़ा फैसला लिया.

social share
google news

Khajuraho Lok Sabha Seat: खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने ये सीट समाजवादी पार्टी को दी थी. सपा ने मीरा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उनका नामांकन तकनीकी कारणों को बताकर निरस्त कर दिया गया है. इसे अब कांग्रेस, सपा सहित इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. क्योंकि नामांकन निरस्त हो जाने की वजह से बीजेपी उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की एक तरफा जीत की संभावनाएं लगभग तय हो गई हैं. चुनाव शुरू होने से पहले ही कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने इस सीट को फिलहाल तो गंवा ही दिया है.

इसलिए इस समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ सपा सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने मिलकर बैठक की और तय किया कि किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी को कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां अपना समर्थद दे दें तो शायद बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा को कुछ चुनौती पेश की जा सके.

हालांकि किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा. लेकिन कांग्रेस आलाकमान तक खजुराहो सीट को लेकर हुई इस बैठक का निर्णय पहुंचा दिया जाएगा. खबर को विस्तार से जानने के लिए वीडियो भी देखें.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT