छिंदवाड़ा के "हाथ" से फिसल जाने की चिंता में पूरा नाथ परिवार सारे जतन करने में जुटा, कमलनाथ की बहू भी संभाल रही मोर्चा

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम नवेगांव में भागवत पंडाल पहुंची, जहां वे वहां मौजूद महिलाओं के साथ धार्मिक भजन में थिरकते हुए नजर आईं.

social share
google news

Chhindwara Lok Sabha Seat: मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा में तापमान लगातार बढ़ रहा है, वैसे ही चुनावी सरगर्मी भी तेज होते जा रही है. छिन्दवाड़ा में लोकसभा चुनाव के चलते उम्मीदवार लगातार जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. छिन्दवाड़ा में मुकाबला कड़ा है. यहाँ कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री क़मलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं तो उनके सामने बीजेपी से विवेक बंटी साहू चुनाव मैदान में हैं. नकुलनाथ के समर्थन में उनका पूरा परिवार उनके लिये वोट मांग रहा है. तो इधर बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के लिये बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय और तमाम बड़े नेता कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

इसी बीच आज नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम नवेगांव में भागवत पंडाल पहुची, जहां उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं के साथ धार्मिक भजन में थिरकते हुए नजर आईं. प्रिया नाथ नवेगांव के अलावा जुन्नारदेव में एक सभा को सम्बोधित करने पहुंची थीं. जिसमें उन्होंने कहा कि दुकान-मकान को कोई यहां नुकसान नहीं पहुंचा सकता. जब तक क़मलनाथ जी नकुलनाथ जी आपकी सेवा में उपस्थित हैं.

उन्होंने कहा कि क़मलनाथ जी ने वैसे भी हर एक सभा में यही कहा है कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद रहा तो अंतिम सांस तक आप लोगो के लिए समर्पित रहेंगे और उनके पुत्र एवं आपके सांसद और मेरे पति नकुलनाथ जी उन्ही के मार्गदर्शन में हमारे जिले का जो विकास रहा है, उस विकास का इतिहास बनाएंगे. प्रियानाथ ने ये भी कहा कि आपकी ये बेटी काबिल डाकिया बन चुकी है. बहुत बातें करती है, बाते सुनने की छमता भी रखती है. आपके हर संघर्ष में आपकी लड़ाई में सुख दुख में आपके साथ खड़ी रहूंगी ये मेरा वचन है.

वहीं नकुलनाथ सौसर विधानसभा के मालेगांव में पहुंचे जहां उन्होंने आदिवासियों को मिलने वाला आरक्षण पर कहा कि आज जो आरक्षण मिलता है वो कांग्रेस पार्टी की देन है, आरक्षण का जो अधिकार है वो भारतीय जनता पार्टी छीन लेना चाहती है. नकुलनाथ ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस पार्टी के रहते, आपसे कभी कोई पार्टी आरक्षण नहीं छीन पाएगी. कुल मिलाकर छिंदवाड़ा में जिस तरह की स्थितियां हैं, उनको देखकर लग रहा है कि नाथ परिवार के एक-एक सदस्य को ग्राउंड पर पूरा जोन लगाना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT