MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कहा, ‘ऐसा लगा जैसे ISI के आदमी ने लिखा हो’

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh bjp, Madhya Pradesh congress, Madhya Pradesh election result 2023, election result madhya pradesh, assembly election result, Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election commission, vidhan sabha chunav result, vidhan
Madhya Pradesh bjp, Madhya Pradesh congress, Madhya Pradesh election result 2023, election result madhya pradesh, assembly election result, Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election commission, vidhan sabha chunav result, vidhan
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़क गए. बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कहा कि ‘दिग्विजय सिंह के ट्वीट को देखकर ऐसा लगा कि जैसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के किसी आदमी ने लिखा हो’. दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को पुलवामा हमले में शहीद होने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजली देने ट्वीट किया लेकिन उसमें ऐसी बात लिखी, जिसे पढ़कर बीजेपी और नरोत्तम मिश्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा ‘आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे. मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया होगा’.

इस ट्वीट पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘श्रद्धांजलि देने में भी तंज कस रहे हो दिग्विजय जी.ट्वीट पढ़कर ऐसा लगा, जैसे आईएसआई के किसी आदमी ने लिखा है. शहीदों पर भी तंज कसने से ये बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि कांग्रेस और उनके नेताओं की आदत हो गई है सेना के बारे में कुछ भी बयान देने और उनका मनोबल तोड़ने की’.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की तुलना ‘मुगलिया सल्तनत’ से की

ADVERTISEMENT

कमलनाथ के बयान से इमरजेंसी की याद आई- नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर भी कहा कि ‘मैंने उनका संविधान के हिसाब से देश चलेगा, वाला बयान सुना. उनका बयान सुनकर ऐसा लगा कि उन्होंने इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी को अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है. मैं कमलनाथ जी को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस के मित्र उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वे पहले कांग्रेस के संविधान के हिसाब से कांग्रेस पार्टी को चलाएं’. उल्लेखनीय है कि कमलनाथ एक दिन पहले छतरपुर में बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहां पर जब मीडिया ने उनसे पूछा कि बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं और इसके लिए मुहिम भी चला रहे हैं तो क्या वे इस मुहिम का समर्थन करते हैं. इस पर कमलनाथ ने जवाब दिया था कि ‘इस देश का अपना संविधान है और भारत अपने संविधान से चलेगा’.

ADVERTISEMENT

भोपाल में चंद्रशेखर रावण की हुंकार, बोले- MP में आदिवासी सीएम बनाएंगे, दावा- दशहरा मैदान में जुटे 5 लाख लोग

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT