अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

पाकिस्तान की जेल में 5 साल कैद रहे खंडवा के राजू की वतन वापसी, मां बोली- इंतजार में तरस गई आंखें…

MP's Raju, who was imprisoned for 5 years in Pakistan's jail, returned to his homeland, mother said - eyes yearned... Khandwa news, pak army
पाकिस्तानी सेना के साथ खंडवा का राजू. फोटो: जय नागड़ा/एमपी तक

MP News: जासूसी की आशंका से पाकिस्तान की जेल में 5 साल बंद रहे मध्य प्रदेश के खंडवा के युवक राजू की आखिरकार वतन वापसी हो गई है. पाकिस्तानी सेना ने उसे जासूस समझकर पहले उसे प्रताड़ित किया, इसके बाद जेल भेज दिया था. खंडवा जिले के ग्राम इंधावड़ी के युवक राजू पिण्डारे की वतन वापसी हो गई है, पाकिस्तान सेना ने राजू को 14 फरवरी को जेल से रिहा कर दिया था, पाकिस्तानी सेना ने उसे निर्दोष माना. राजू को भारतीय सेना को सौंप दिया गया है. अब खंडवा पुलिस राजू को लेने के लिए अमृतसर रवाना होगी. मानसिक रूप से कमजोर राजू पता नहीं किस तरह भटककर पाकिस्तान पहुंच गया था, जिसे पाकिस्तान पुलिस ने डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया था.

पाकिस्तानी मीडिया ने राजू को भारतीय जासूस बताया जबकि उसे अवैध रूप से प्रवेश के आरोप में उसे वर्ष 2019 से ही पाकिस्तान की जेल में बंद कर दिया गया था. जहां वो अपनी बेगुनाही का सबूत भी नहीं दे सका. राजू के माता-पिता 2019 से ही सरकारी दफ्तरों में अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने के लिए चक्कर लगा रहे थे. आख़िरकार स्थानीय पुलिस की पहल से गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्स्टर्नल अफेयर्स के सतत प्रयासों से उसे रिहा कर दिया गया है.

दरअसल 2019 में पाकिस्तानी अखबार की एक खबर खूब वायरल हुई. जिसमें पाकिस्तानी पुलिस के साथ एक युवक को दिखाया जा रहा था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पकड़ा गया युवक भारतीय था. उस समय पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि वह जासूसी के इरादे से पाकिस्तान में दाखिल हुआ था. राजू को पाकिस्तान की पुलिस ने डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक मध्य प्रदेश का निवासी होना बताया जा रहा था. उस समय जब भारतीय पुलिस और इंटेलिजेंस को इस युवक की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के इंधावड़ी गांव का रहने वाला राजू है.

MP's Raju, who was imprisoned for 5 years in Pakistan's jail, returned to his homeland, mother said - eyes yearned...
फोटो: जय नागाड़ा

पुलिस ने जब खण्डवा जिले के ग्राम इंधावड़ी आकर राजू के परिजनों को वह तस्वीर दिखाई तो उन्होंने उसे तुरंत अपने बेटे के रूप में पहचान लिया. उन्होंने बताया कि राजू मानसिक रूप से कमजोर था और अक्सर घर से बाहर चला जाता था और कुछ दिनों बाद वापस लौट आता था. लेकिन इस बार जब लम्बे समय तक वह नहीं लौटा तो सभी चिंतित थे लेकिन वह भटककर पाकिस्तान पहुंच जायेगा यह उन्हें कल्पना भी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के चुनाव में थर्ड फ्रंट दिखाएगा कमाल या बीजेपी-कांग्रेस को पहुंचाएगा नुकसान? जानें

परिजनों ने लगाई राजू की वतन वापसी की गुहार
इसके बाद परिजनों ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से गुहार लगाई की उनके बेटे को पाकिस्तान से वापस लाया जाये. इसी सिलसिले में राजू के परिजन पिछले दिनों एसपी विवेक सिंह से भी मिले, जिन्होंने उसकी वापसी के प्रयास तेज किये. स्थानीय प्रशासन ने गृह मंत्रालय के माध्यम से यह प्रस्ताव भेजा जहां से मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्स्टर्नल अफेयर्स ने पाकिस्तान सरकार से संपर्क किया और उसकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ. 14 फरवरी को पाकिस्तान ने राजू को रिहा कर दिया और उसे भारत को सौंप दिया गया. वहां से उसे भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी अमृतसर के माध्यम से खण्डवा प्रशासन को उसे सौंपने की सुचना दी गई. अब खण्डवा पुलिस अमृतसर पहुंचकर राजु को खण्डवा लाएगी और उसके परिवार को सौंप देगी.

इंधावड़ी का राजू पिता लक्ष्मण किसी तरह पाकिस्तान चला गया था, उसको पाकिस्तान द्वारा रिलीज कर दिया गया है 14 फरवरी को. हमें इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अमृतसर से इन्फर्मेशन मिली है कि उनको प्राप्त करना है. इसलिए हमने चार सदस्यीय दल बनाया है, जिसमें हमने मेडिकल कर्मचारी, एक शासकीय कर्मचारी और दो पुलिस के जवान है, जो वारंट के साथ उनको प्राप्त करने के लिए रवाना हो रहे है. वो भारत आ चुका है. उसकी जो गुमशुदगी दर्ज हुई थी, उसके हिसाब से पुलिस कार्यवाही करके उसके परिवार को सौंप देंगे.

ये भी पढ़ें: हिंदूराष्ट्र के सवाल पर दिग्विजय का जवाब- CM शिवराज से पूछा क्या? पहले उनकी राय ले लें…

मां बोली- राजू मिल गया है, यह विश्वास ही नहीं हो रहा है…
घर वालों को आशंका है कि वह किसी ट्रक सवार होकर राजस्थान चला गया होगा. वहां से भटककर गलती से पाकिस्तान चला गया होगा. इस दौरान राजू की वापसी के लिए उसके परिजन बहुत भटके, हर स्तर पर गुहार कि इस दौरान वो आर्थिक तंगी में आकर क़र्ज़ में भी डूब गए. अब राजू की वापसी की खबरों से घर में खुशियां लौट आई हैं. राजू की मां बसंता कहती है कि “हम बैचेन हो गए थे, उसे आंखें देखने को तरस रही हैं. कैसे स्वागत करें उसका? ऐसा लगता है ख़ुशी के मारे झूम जाएं. राजू ने बहुत दिन भटकाया, पांच साल से भटक रहे है अब राजू मिल गया है तो सबको बहुत ख़ुशी हो रही है. बहुत अच्छा लग रहा है कि उसको अब लेने जा रहे है. सरकार जो सहायता करे वो सही, अभी तो हम क़र्ज़ में दब गए है. सरकार ने इतना किया है तो अब इतना भी करे कि हमारे घर तक पहुंचा दे.

अचानक खबर मिली की राजू आ रहा है, सरकार को बहुत धन्यवाद देंगे कि उन्होंने हमारी बहुत बड़ी अमानत हमको लौटाई है, हम बैचेन हो गए थे.

विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे? मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मचा है रार, जानें क्या है ओपीएस इंदौर में हुआ दो ‘कैलाशों’ का मिलन, लंच पर हुई लंबी चर्चा, देखें इंदौर की सड़कों पर युवक ने कार से किया स्टंट, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया जेल…