MP Tak Website Launching: MP TAK की वेबसाइट लांचिंग के अवसर पर मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिरकत की. दोनों ने ‘एमपी को मिला कितना निवेश’ विषय पर डिबेट की. उद्योग मंत्री ने दावे किए कि मध्यप्रदेश में इस वक्त 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश करने एमओयू साइन हुए हैं. हाल ही में इंदौर में हुई इंवेस्टर्स समित काफी सफल रही है. इन एमओयू के जमीन पर उतरने पर प्रदेश में 29 लाख रोजगार सृजित होंगे. इस पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि कागजी एमओयू के सहारे जनता को गुमराह किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ‘करोड़ों रुपए के एमओयू साइन करने वाली सरकार से पूछना चाहता हूं कि इनमें से कितने एमओयू को आपने जमीन पर उतारा. विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने सवाल पूछा था कि पिछले 18 साल में बीजेपी सरकार ने कितनी इंवेस्टर्स समिट कराई और कितने करोड़ के एमओयू साइन हुए’?
जवाब मिला, तकरीबन 11 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पिछले 16-18 साल में साइन हुए और अब तक वर्ष 2003 से लेकर वर्ष 2016 तक कुल 5 इंवेस्टर्स समित हो चुकी हैं. ‘मैं उद्याेग मंत्री से पूछना चाहता हूं कि 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश में से कितना निवेश जमीन पर उतरा या सिर्फ कागजी किले खड़े कर दिए’.
कांग्रेस सरकार में निगेटिव ग्रोथ में था मध्यप्रदेश- दत्तीगांव
उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो मध्यप्रदेश निगेटिव ग्रोथ में था. बीजेपी की सरकार के आने के बाद मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट 24 प्रतिशत पर पहुंच गई. प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 40 हजार रुपए पर पहुंच गई. जीडीपी, मानव विकास सूचकांक हर मानक में मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रोथ दर्ज की है. जितने एमओयू साइन हो रहे हैं, उनमें कई करोड़ रुपए के निवेश जमीन पर उतरे हैं. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह लगातार उद्योग मंत्री के दावों को खारिज करते रहे. दोनों के बीच चली इस बहस को विस्तार से देखने के लिए देखें वीडियो.