अपना मध्यप्रदेश आपका जिला मुख्य खबरें

मुंबई से दिल्ली तक डिमांड वाले MP के ‘शरबती’ पर पड़ी मौसम की मार, CM शिवराज के गृह जिले में जार-जार रोया किसान

Sharbati Wheat sehore news CM Shivraj Singh Chouhan wasted crop weather storm farmer ruined mp weather
फोटो: नवेद जाफरी

MP POLITICAL NEWS: मुंबई से लेकर दिल्ली तक मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पैदा होने वाले शरबती गेहूं की डिमांड सबसे अधिक रहती है. यहां का शरबती गेहूं क्वालिटी के हिसाब से देश में सबसे अच्छे शरबती में से एक माना जाता है. संयोग से सीहोर सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला भी है और यहां की बुधनी विधानसभा सीट से ही वे लगातार विधायक भी चुने जाते रहे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में मौसम की सबसे बुरी मार सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के किसानों पर ही पड़ी है. पहले फरवरी में अत्यधिक तेज गर्मी के कारण गेहूं के दाने को नुकसान हुआ और मार्च में बेमौसम बारिश ने पकी खड़ी और कटी हुई फसलों को आड़ा जमीन से चिपका दिया. अब तक 25 से 30 प्रतिशत फसलों को नुकसान बताया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार नुकसान का सर्वे कर रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सीहोर में गेंहू की फसल पर आसमानी आफत का कहर लगातार जारी है. फरवरी महीने में अप्रैल- मई जैसी गर्मी पड़ी. जिससे गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचा. अब विगत दिनों में तीन बार तेज हवा आंधी और बारिश से फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा. नुकसान को देख सीहोर का किसान जार-जार रोने को मजबूर हो गया है. सीहोर में इस बार बंपर पैदावार हुई थी लेकिन मौसम की मार ने किसानों के सारे सपने तोड़ दिए.

गेहूं की फसल खेतों में पूरी तरह से बिछ गई हैं. फसलें पूरी तरह से आड़ी हो गई हैं. आरंभिक जानकारी में 25 से 30% के नुकसान की आशंका है. वहीं नुकसान का आंकड़ा आगे और बढ़ने की संभावना भी है. बेमौसम बारिश से जो फसल खेत में खड़ी थी वह पूरी तरह से बिछकर आड़ी हो गई. साथ ही जो फसल पककर तैयार हो चुकी थी, उनका दाना गिर गया है और जो गेहूं कट कर खेतों में पढ़ा था वह भी बारिश में खराब हो गया है.

मुंबई से दिल्ली तक सबसे ज्यादा डिमांड वाले ‘शरबती’ की बंपर पैदावार; लेकिन किसानों को क्यों सता रहा है डर?

3 लाख 42 हजार हेक्टेयर में हुई गेहूं की बोवनी
कृषि विभाग से मिले आंकड़ो के मुताबिक सीहोर जिले में इस बार 3 लाख 42 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी की गई है. जिसमें बंपर पैदावार हुई थी. इस बार अनुमान है कि 48 से लेकर 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार हुई है और पिछले वर्ष 3 लाख 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बोवनी की गई थी. जिसमें 47 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन हुआ था. यानी 15 लाख 51 हजार मीट्रिक टन गेहूं की पेदावर हुई थी. इस बार पैदावार पिछले वर्ष से भी अधिक हुई थी.

क्या बोले कृषि एवं मौसम अधिकारी?
कृषि एवं मौसम विस्तार अधिकारी डॉ एसएस तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में फिर से बारिश होगी. अगले 72 घंटे के बाद मौसम फिर से ही इसी तरह होने वाला है. तेज हवाश, आंधी-बारिश होगी. पिछले 20 से 25 दिनों में अत्यधिक गर्मी पड़ी. तापमान में बढ़ोतरी हुई. जिससे चक्रवाती तूफान जैसी स्थिति बनी और बारिश हुई. जिससे दो तरह का नुकसान फसल को हुआ. फसलें आड़ी हो गई, जिससे क्वालिटी गिरेगी और जो पक गई उसकी चमक गिरेगी और वजन भी कम होगा. किसान को बाजार में अपनी फसल के भाव भी कम मिलेंगे.

सीहोर के शरबती गेहूं के देशभर में हैं दीवाने
सीहोर का शरबती गेहूं मुंबई, तमिलनाडु, गुजरात,चेन्नई, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में भेजा जाता है. यहां के शरबती गेहूं के देशभर में दीवाने हैं. शरबती गेहूं के आटे की रोटियां एकदम सफेद और नरम रहती हैं. हर छोटी बड़ी दुकानों-होटलों और घरों में शरबती गेहूं का ही अधिकतर लोग उपयोग करते हैं.  जिसके चलते शरबती गेहूं की डिमांड पूरे देश में बड़े पैमाने पर रहती है.

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..