आपका जिला मुख्य खबरें

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनी मजाक, फेरे और पंडित के बिना ही हो गई 63 जोड़ों की शादी

Sheopur News:   मध्यप्रदेश के श्योपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित हुआ सरकारी सामूहिक विवाह सम्मेलन मजाक बनकर रह गया, क्योंकि सम्मेलन में पांडाल सजाया गया, फेरों के लिए 63 हवनवेदियां भी बनाई गई. लेकिन न तो हवनवेदियों में अग्नि प्रज्वलित हुई, न ही फेरे पड़े. सिर्फ वर-वधु आए एक दूसरे को माला पहनाई और प्रशासन ने नेताओं-जनप्रतिनिधियों के हाथों कन्यादान योजना की राशि के चेक बंटवा दिए. सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस विधायक ने आयोजन को लेकर प्रशासन और भाजपा पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने भी पलटवार कर दिया उधर प्रशासन पूरे विधि विधान से सम्मेलन संपन्न कराने का दावा कर रहा है.

जानकारी के अनुसार  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शनिवार को अक्षयतृतीया के मौके पर श्योपुर जिला मुख्यालय पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. श्योपुर जनपद पंचायत के तत्वावधान में बाइपास रोड हेवी मशीनरी टीनशेड में आयोजित इस सम्मेलन के लिए पिछले सप्ताह तक आवेदन लिए गए. जिसमें 63 जोड़ों के विवाह के लिए पंजीयन हुए किए गए थे. इसी के तहत टीनशेड प्रांगण में मंच सजाया, 63 जोड़ों के लिए हवनवेदियां भी बनाई, लेकिन सम्मेलन में एक भी जोड़े के फेरे नहीं कराए गए. बल्कि वर-वधु को बुलाया गया, एक दूसरे को माला पहनाई गई और शादी हो गई.

बिना फेरों के शादी संपन्न
सामूहिक विवाह सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों के हाथों वधु को 49 हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान कर वर-वधु को रवाना कर दिया गया. शादी के दौरान न तो वर वधु ने फेरे लिए और ही कन्यादान की रश्म अदा की गई. इस दौरान वर-वधु को आशीर्वाद देने और चेक प्रदान के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई नेता और कांग्रेस से क्षेत्रीय विधायक बाबू जंडेल भी पहुंचे. हालांकि विधायक जंडेल ने कुछ वर-वधुओं को चेक प्रदान किया और आशीर्वाद भी दिया, लेकिन उन्होंने कन्यादान योजना के सम्मेलन में खानापूर्ति को लेकर सवाल भी उठाए.

ये भी पढ़ें: सरकारी विवाह समारोह में ‘कन्याओ’ का अपमान, 219 भावी दुल्हनों का कराया ‘प्रेग्नेंसी टेस्ट’

आयेाजन पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि मुझे यहां कोई व्यवस्था नहीं दिखी है और माला डालकर चेक दे दिए गए हैं. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सम्मेलन में खानापूर्ति की गई है.

बीजेपी का तंज आयोजन से कांग्रेस को दर्द हो रहा
बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट का कहना है कि हितग्राहियों ने योजना में पंजीयन कराया है, उन्हें लाभ मिला है और किसी बेटी को 49 हजार रुपए योजना में मिल रहे हैं,तो कांग्रेस के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए.  आयोजन की जिम्मेदारी निभाने वाले जनपद पंचायत श्योपुर के प्रभारी सीइओ,अभिषेक त्रिवेदी से जब इस मामले में बात की गई तो उनका कहना था कि सम्मेलन में पूरे विधि विधान से शादियां हुई है और अतिथियों द्वारा कन्याओं को योजना की राशि के चेक भी प्रदान किए गए हैं.

महत्वाकांक्षी योजना बनी मजाक
सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना उनकी महत्वाकांक्षी योजना है. जिसमें सरकार द्वारा एक जोड़े के लिए 55 हजार रुपए की राशि दी जाती है. इसमें 49 हजार रुपए की नकद राशि वधु को प्रदान की जाती है, जबकि 6 हजार रुपए की राशि आयोजन की व्यवस्था के लिए रहती है. विशेष बात यह है कि योजना के तहत होने वाले विवाह सम्मेलन में एक ही पांडाल में सामूहिक विवाह होते हैं और उसी पांडाल में फेरे और निकाह कराए जाते हैं. लेकिन इस सम्मेलन में फेरे कराए बिना ही शादियां हो गई.

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच इतना बढ़ा झगड़ा कि 7 माह की बच्ची के साथ लगा ली फांसी, सल्फाश भी मिला

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से