राजनीति मुख्य खबरें

MP Tak से बोले नारायण त्रिपाठी, विंध्य प्रदेश के लिए 30 विधानसभा सीटों पर जीतेगी उनकी VJP

Mp Tak Narayan Tripathi Vindhya Janata Party Interview
फोटो: नारायण त्रिपाठी के फेसबुक पेज से

Mp Tak Interview: मैहर से बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीजेपी ने जब उनकी इस मांग को अनसुना कर दिया तो उन्होंने विंध्य जनता पार्टी के नाम से अपनी एक अलग पार्टी ही बना ली. नारायण त्रिपाठी ने अब विंध्य क्षेत्र की रीवा और शहडोल संभाग के 7 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी से उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा कर दी है. इस मौके पर MP Tak ने विधायक नारायण त्रिपाठी से एक्सक्लूजिव बातचीत की.

MP Tak- आपको अलग दल बनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

नारायण त्रिपाठी– राष्ट्रगान में जब विंध्य का नाम आता है तो उस नाम को पूरा करने की जरूरत है. विंध्य प्रदेश, मध्यप्रदेश के बनने से पूर्व से ही था. बाद में उसे मध्यप्रदेश बनाने के लिए विलय किया गया था. लेकिन इससे हमारे विंध्य क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ. इसलिए हमें एक अलग विंध्य प्रदेश बनाने की जरूरत है. उस जरूरत को बीजेपी पूरा नहीं कर रही है तो इसलिए हमने अपना एक अलग राजनीतिक दल बनाने का निर्णय लिया.

MP Tak- आपका यह निर्णय बीजेपी को नुकसान पहुंचाएगा और लोग कहते भी हैं कि आपका कांग्रेस के लिए प्यार कुछ ज्यादा ही है?

नारायण त्रिपाठी- मैं समाजपार्टी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और बीजेपी तीनों ही दल में रहा हूं. पता नहीं क्यों लोग कांग्रेस के लिए प्यार ज्यादा है, जैसी बातें करते हैं. मैं सिर्फ विंध्य क्षेत्र के लोगों से प्यार करता हूं. उनकी डिमांड है कि विंध्य क्षेत्र एक अलग प्रदेश बने, और इसके लिए वे मेरी तरफ देख रहे हैं तो इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा है.

MP Tak- बीजेपी ने आपकी स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने की बात मान ली. लगभग सभी मांगे बीजेपी ने स्वीकार की है?

नारायण त्रिपाठी- मेरी राजनीति की शुरूआत अर्जुन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हुई थी. मेरे राजनीतिक गुरु समाजवादी पार्टी के मुखिया स्व. मुलायम सिंह यादव रहे. चूंकि बीजेपी छोटे राज्यों के गठन की पक्षधर रही है. इसलिए बीजेपी में आया. बीजेपी ने मांगे मानी है लेकिन अब विंध्य प्रदेश बनाने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि हम पहले विंध्य क्षेत्र की रीवा और शहडोल संभाग की 30 विधानसभा सीटों को जीतें, तब जाकर विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को अमलीजामा पहनाने लड़ाई करें.

MP Tak- पर बीजेपी इसे बगावत मान रही है. आप बागी बन गए हैं?

नारायण त्रिपाठी- अब बीजेपी को जो सोचना है, वह सोच ले. विंध्य प्रदेश के लिए बागी बनना जरूरी था तो बगावत भी कर दी है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी क्या सोचती है. कुछ पाना है तो लड़ना तो होगा ही.

MP Tak- आप बीजेपी पर हमलावर हैं, लेकिन क्या कमलनाथ से आपने कभी विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की थी?

नारायण त्रिपाठी– कमलनाथ सत्ता में थोड़े ही है, जो उनसे मांग करूंगा. सत्ता में बीजेपी है तो मांग भी बीजेपी से ही की जाएगी.

MP Tak- चुनाव के समय आपने पार्टी बनाई है. लोग आरोप लगाएंगे कि राजनीतिक फायदे के लिए यह निर्णय लिया है?

नारायण त्रिपाठी- विंध्य के पुर्ननिर्माण की जरूरत है तो इसलिए पार्टी बनाई. विंध्य के लोग चाह रहे हैं कि विंध्य का पुर्ननिर्माण हो.

MP Tak–  ऐसा तो नहीं है कि नारायण त्रिपाठी का टिकट कटने वाला था इसलिए नई पार्टी बना ली?

नारायण त्रिपाठी- यह विंध्य की मांग लंबे समय से कर रहा हूं. बीजेपी नहीं सुन रही तो क्या करते, नई पार्टी बनाना जरूरी हो गया था. विंध्य के लोग टकटकी लगाए देख रहे हैं कि मैं क्या कर रहा हूं.

MP Tak- तुम मुझे 30 सीटें दो, मैं तुमें विंध्य प्रदेश दूंगा, इस नारे को लगाने की वजह क्या है?

नारायण त्रिपाठी- जब तक ताकत नहीं मिलेगी, अलग विंध्य प्रदेश बनाने की मांग पूरी नहीं होगी. इसलिए विंध्य क्षेत्र के लोगों से साथ मांगा है. आप देखना है, अगले दो महीने में विंध्य क्षेत्र में न कांग्रेस दिखेगी और न ही बीजेपी. सिर्फ हमारी विंध्य जनता पार्टी दिखेगी. कोई दूसरा मुद्दा यहां नहीं चलेगा. सिर्फ एक मुद्दे पर राजनीति होगी और वह है अलग विंध्य प्रदेश.

MP Tak- कितनी सीटों पर आपकी पार्टी चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारेगी?

नारायण त्रिपाठी- भोपाल में 4 सीट,इंदौर में दो सीट और रीवा और शहडोल पर 30 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे.

MP Tak– क्या शिवराज सिंह और कमलनाथ के खिलाफ भी आप अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे?

नारायण त्रिपाठी- बुधनी और छिंदवाड़ा में अपना उम्मीदवार क्यों खड़ा करेंगे. जब वहां पर विंध्य के लोग ही नहीं है. हम भोपाल या इंदौर में भी सिर्फ उसी जगह पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे जहां पर  जहां विंध्य के लोग हैं. यह राजनीतिक दल और संघर्ष सिर्फ अलग विंध्य प्रदेश को बनाने के लिए किया जा रहा है.

MP Tak- राजनीतिक दल तैयार करना आसान नहीं है और अभी तक आपके प्रत्याशी कौन होंगे, वह भी पता नहीं है?

नारायण त्रिपाठी- मैं पिछले 6 महीने से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के चयन के लिए सर्वे करा रहा हूं. आप निश्चिंत रहिए, हम अच्छे उम्मीदवार रीवा, शहडोल और भोपाल-इंदौर की 36 सीटों पर देंगे.

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के चुनावी अखाड़े में उतरेगी ‘विंध्य पार्टी’, इस भाजपा विधायक ने कर दिया ऐलान

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..