MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग शराब की होम डिलीवरी और महिलाओं के बार खुलवाने के हिमायती रहे हों. उन लोगों को शराब बंदी को लेकर बोलने का अधिकार नहीं है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने नर्मदा किनारे की 64 शराब दुकानों को एक साथ बंद करने के आदेश जारी किए. इतना ही नहीं प्रदेश भर में शराब दुकान के बगल में चलने वाले अहाते भी बंद करा दिए.
ग्वालियर दौरे पर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नई शराब नीति को लेकर कमलनाथ के दिए बयान के संदर्भ में बोल रहे थे. जातिगत जनगणना को लेकर उठ रही मांगों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया है. कमलनाथ सिर्फ लोगों का ध्यान मुद्दों से हटाने का काम करते हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार की कई घोषणाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार के दौरान बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कही थी. किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी लेकिन इन वादों का क्या हुआ इस पर वो कोई बात नहीं करते हैं.
सीएम शिवराज पूरा एमपी घूम रहे, कमलनाथ छिंदवाड़ा तक सीमित- नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिन में तीन-तीन स्थानों का दौरा करते हैं जबकि कमलनाथ का दौरा सिर्फ छिंदवाड़ा तक सीमित रहता है. इसलिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सतना दौरे पर आ रहे हैं जहां उनका पलक पावड़े बिछा कर स्वागत किया जाएगा. नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री को एक मजबूत नेता बताते हुए कहा कि उनके समय में कश्मीर से धारा 370 हटाई गई. लद्दाख को स्वायत्तता प्रदान की गई. देश के लिए सभी बड़े काम अमित शाह के नेतृत्व में हुए हैं.