मुख्य खबरें भोपाल

गोविंद सिंह के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना बोले- इन्हें केवल इतनी ही समझ

Narottam Mishra targeted Govind Singh's statement - he understood only this much

Mp news:  नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के रानी कमलापति पर दिए बयान के बाद सियासी बयानबाजी धमने का नाम नही ले रही है. अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गोविंद सिंंह पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय मूल की एक जनजतीय रानी को फर्जी बताना कांग्रेस की संकीर्ण सोच है. इन्हें केवल रानी के रूप में इटली की रानी ही समझ आती है.

दरअसल पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने रानी कमलापति एक बयान दिया था. उस बयान के बाद से पूरे प्रदेश भर में गोविंद सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जगहों पर गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया है. भाजपा बयान के बाद से गोविंद सिंह पर हमलावर हो गई है.  बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘भारतीय मूल की एक जनजतीय रानी को फर्जी बताना कांग्रेस की संकीर्ण सोच है. इन्हें केवल रानी के रूप में इटली की रानी ही समझ आती है. सोनिया गांधी को इस बयान को स्पष्ट करना चाहिए कि वे कमलनाथ के साथ हैं  या फिर अलग.’

ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्री ‘गोविंद सिंह राजपूत हाय-हाय’ के लगाए नारे, जानिए क्या है पूरा माजरा

वचन पत्र नहीं छलावा पत्र
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज भोपाल के पीएंडटी चौराहे पर आयोजित सेन महाराज की जयंती के मौके पर बड़ी घोषणाएं की है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये वचन पत्र नही छलावा पत्र है.  पिछले पत्र में भी वो छलावा दे चुके हैं ,उसकी पुनरावृत्ति करने की कोशिश की जा रही है.

बंटाधार दिग्विजय सिंह को चुनाव की जिम्मेदारी
नरोत्तम मिश्रा ने कहा  60 सीटें पर कमलनाथ ने बंटाधार दिग्विजय सिंह को जिम्मेदारी दी है, कमलनाथ पहले ही मान चुके हैं कि 60 सीटें तो वह जीत नही सकते हैं.  कमलनाथ के चुनावी वादे पर बोले नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस की सरकार आनी नहीं है इसलिए कुछ भी वादे कर सकते हैं. नरोत्तम मिश्रा का आरोप झूठे वादों के जरिए जनता के साथ कांग्रेस छलावा कर रही है. इनके पास भ्रम फैलान के अलावा कोई काम नही हैं.

ये भी पढ़ें: डिबेट करते हुए भिड़े भाजपा-कांग्रेस के नेता, न्यूज कार्यक्रम में हुई झूमाझटकी; दर्ज हुआ मुकदमा

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..