बजरंग दल को बैन किए जाने की घोषणा के बाद से कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर हो गई है. अब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ को पत्र लिखा है और बजरंग बैन की घोषणा को लेकर कई सवाल पूछे हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या वे बजरंग दल पर बैन लगाने की बात से सहमत हैं. वे खुद बजरंग दल पर बैन की मांग को लेकर क्या सोचते हैं, उसे लेकर स्थिति स्पष्ट करें.
नरोत्तम मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा है कि कमलनाथ कई कार्यक्रमों में खुद को बजरंग भक्त दिखाते रहे हैं. उन्होंने अक्सर बजरंग बली को लेकर अपनी आस्था को सार्वजनिक रूप से प्रकट किया है. ऐसे में अब कमलनाथ बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के प्रयासों पर भी अपनी प्रतिक्रिया सार्वजनिक करें. कांग्रेस की इस मांग से करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट लगी है. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.