Narsinghpur news: नरसिंहपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. करेली पुलिस ने एक कार से 140 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त स्मैक की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि करेली पुलिस ने सागर जिले की पासिंग कार से 140 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. तीनों नेशनल हाइवे 44 पर खड़े थे। जब वहां पुलिस पहुंची तो ये पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगे, जिससे पुलिस जवानों को संदेह हुआ और घेराबंदी करते हुए तीनों को कर समेत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनकी कार से 140 ग्राम स्मैक मिली, जिसको कीमत 40 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है.
पुलिस ने स्मैक सहित कार और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों आरोपियों पर मामला भी पंजीबद्ध कर लिया है. वही तीनों आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे इनसे जुड़े अन्य करोवारियो को पकड़ा जा सके. इस मामले में बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावनाएं भी बनी हुई है.
पकड़े गए आरोपी
1-धर्मेन्द्र कुमार पाठक पिता रामनाथ पाठक उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं. 07 लक्ष्मी बाई वार्ड तेन्दूखेड़ा थाना तेन्दूखेड़ा, 2- किशोरी गोंड़ पिता जगत सिंह गोंड़ उम्र 26 साल निवासी बैरसला थाना महाराजपुर जिला सागर, 3- मुकेश गोस्वामी पिता रज्जन गोस्वामी उम्र 36 साल निवासी खमरिया थाना महाराजपुर जिला सागर
श्योपुर में स्मैक के साथ अंतरराज्यीय बदमाश दबोचा
श्योपुर बॉर्डर का जिला होने से जिले में स्मैक जैसे नशे की सप्लाई करते हुए लोगों को इसका आदि बनाया जा रहा है. एसपी पिछले काफी समय से नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं, लेकिन स्मैक कारोबारी उनके हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से ढाई लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की गई है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: श्योपुर: 2.5 लाख रुपये की स्मैक के साथ अंतरराज्यीय बदमाश दबोचा, अब गैंग की तलाश में जुटी पुलिस