क्राइम मुख्य खबरें

पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में ले ली पड़ोसी की जान, घर में घुसकर की हत्या; फिर पेटी में डालकर जला दी लाश

Betul, Murder, Betul News, Illegal relationship
फोटो: राजेश भाटिया

Betul News: बैतूल जिले में पुलिस ने सनसनीखेज मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि अवैध संबंधों के शक में आरोपी ने पड़ोसी की जान ले ली. आरोपी को शक था कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ संबंध है, इसी को लेकर उसने हत्या की और फिर उसे पलंग पेटी में डालकर जला दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को मौके से सिर और कुछ हड्डियों के अलावा टूटा हुआ ताबीज और एक रिंग भी वहां मिली, जिससे मृतक की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

मामला बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के हिवरखेड़ गांव का है. 20 फरवरी को गांव एक घर से धुआं निकल रहा था. घर के बाजू में ही रहने वाले पड़ोसी बबलू वागद्रे ने घर के मालिक को रमेश गायकवाड को फोन करके जानकारी दी कि उनके घर से धुआं निकल रहा है. रमेश ने घर पहुंचकर देखा तो घर के अंदर से धुंआ निकल रहा था और अंदर लकड़ी जल रही था. उस पर पानी डालकर आग बुझाई. इसके बाद देखा तो पलंग पेटी के अंदर जली हुई लाश थी. इस मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें: भिंड: जिस स्कूली छात्र ने शिक्षक से की झगड़े की शिकायत, उसी को बेल्टों से इतना पीटा कि पूरे शरीर पर नील पड़ गए

मालिक का बेटा निकला मृतक
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लाश पूरी तरह जल गई थी. सिर और कुछ हड्डियों के अलावा टूटा हुआ ताबीज और एक रिंग भी वहां मिली, जिससे मृतक की पहचान हुई. पता चला कि वह रमेश गायकवाड़ का बेटा बलराम गायकवाड़ है, जो घर में अकेला रहता था. पुलिस ने सिर और हड्डियां पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेज दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक की पहले हत्या की गई और उसके बाद लाश को जलाया गया. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
घटनास्थल से लिए गए फिंगरप्रिंट से संदिग्ध पड़ोसी बबलू वागद्रे के फिंगरप्रिंट का मिलान किया गया, तो फिंगरप्रिंट मिल गए. इसके बाद आरोपी बबलू से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि बलराम 4 महीने से उसके बाजू वाले घर में अकेला रहता था. इस दौरान उसकी पत्नी से बात करता था. बबलू ने मृतक को पत्नी के साथ देखने का दावा किया. इसी को लेकर गुस्साया बबलू 19 फरवरी की रात को बलराम के घर में पीछे वाले दरवाजे से दाखिल हुआ. उसने लोहे की रॉड से से बलराम के सिर पर वार किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. आरोपी ने फिर उसे लोहे की पलंग पेटी के अंदर डाला. उसमें केरोसिन, कंडे और ऑयल डालकर जला दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध संबंध के शक में ली जान
मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर से धुआं निकल रहा है. मौके पर जाकर देखा तो एक पलंग पेटी में जला हुआ सिर और कुछ हड्डियां मिली. इसके अलावा कुछ सामान भी जला हुआ मिला, जिससे मृतक की शिनाख्त हुई. पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि मृतक को मार कर जला दिया गया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने अवैध संबंध के शक में मृतक को पहले मारा उसके बाद जला दिया. आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे? मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मचा है रार, जानें क्या है ओपीएस इंदौर में हुआ दो ‘कैलाशों’ का मिलन, लंच पर हुई लंबी चर्चा, देखें इंदौर की सड़कों पर युवक ने कार से किया स्टंट, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया जेल… पिता की मौत के बाद बाबा महाकाल की शरण में उमेश यादव, मांगा आशीर्वाद… रवीना टंडन की बेटी की फिल्म की शूटिंग में ऐसे पड़ गया विघ्न, जानें पेपर लीक कांड में पलट गए शिक्षा मंत्री, घटना के होने से ही किया इनकार एक गांव ऐसा, जहां 400 साल से पैदा नहीं हुए बच्चे, वजह हैरान करने वाली मौसम की मार ने निकाले किसानों के आंसू, प्रदेश भर में हालात खराब धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा- जिसे खुजली है आए, हम गोली दे देंगे..? लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानें पूरी डिटेल फसल तैयार, कटने को थी, पर किसानों के ‘सिर मुड़ाते ओले पड़ गए’ मां निर्मला देवी के 100वां जन्मोत्सव की धूम, 21 देशों के कलाकार जुटे, देखें MP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बैठा किसानों का दिल, देखें तस्वीरें ‘बोट’ एंबुलेंस की शुरुआत, नर्मदा किनारे बसे लोगों को देगी जीवनदान रवीना टंडन ने भोजपुर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, देखें तस्वीरें साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल हैं अमजद, खुद से पहले गाय को कराते हैं भोजन