MP NEWS: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अब कांग्रेस नेता भी हमलावर होने लगे हैं. अभी तक एमपी का हर नेता नागपुर वाले विवाद को लेकर टीका टिप्पणी करने से बच रहा था. लेकिन अब एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने हमला बोला है. गोविंद सिंह ने भी धीरेंद्र शास्त्री से उनकी शक्तियों को प्रमाणित करने की चुनौती दी है.
गोविंद सिंह ने पूछा कि जब उन पर आरोप लगे तो वे अपना बिस्तर लेकर क्यों भागे. यदि उनके पास चमत्कारी शक्तियां हैं तो उन्हें प्रमाणित करें.हालांकि गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि वो सनातन पर भरोसा करते हैं लेकिन पाखंड पर नहीं. हालांकि गोविंद सिंह की इस बयानबाजी के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर नाखुशी जाहिर की गई है. कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि वे बागेश्वर धाम के महंत से जुड़े विवादों में फंसे.
नागपुर की संस्था के चैलेंज देने के बाद शुरू हुए विवाद
दरअसल पिछले दिनों नागपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के दौरान नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था और उनके सामने दिव्य दरबार लगाने की चुनौती दी. आरोप है कि इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा दो दिन पहले ही समाप्त कर वहां से लौट आए थे. हालांकि ऐसे आरोपों के बाद से पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भी पलटवार किया है.और सभी आरोपों का खंडन करते हुए अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति को रायपुर के दिव्य दरबार में आमंत्रित किया था.