Indore Pravasi Bhartiya Sammelan: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आई एक महिला का बयान जब एमपी तक (MP TAK) ने चलाया, तो शिवराज सरकार और अधिकारी सकते में आ गए. विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हालात ऐसे बन गए कि खुद सीएम शिवराज को सामने आना पड़ा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोनों हाथ जोड़ के असुविधा के लिए प्रवासी भारतीयों से माफी मांगी है.
हालांकि सीएम शिवराज के माफी नामे के बाद अब वह महिला जूली जैन फिर से सामने आई हैं. यूएस में रहने वाली जूली जैन ने अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उस दिन वो काफी डिस्टर्ब थी, इस वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया.
आपको बता दें कि इंदौर में दो दिन का प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. हालांकि जिस वक्त पीएम मोदी का भाषण था उस वक्त कुछ प्रवासी भारतीयों ने आरोप लगाया कि उन्हें हॉल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. जिसके बाद सरकार की काफी फजीहत हुई थी. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के मौके पर प्रवासियों से असुविधा के लिए माफी मांगी थी.