Kuno National Park: चीता ओबान एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बाहर निकल गया है. वो जोराई गांव के खेतों में जा पहुंच गया है. गांव वाले चीते की वजह से सहमे हुए हैं. वन विभाग की टीम गांव में डटी है और उसकी मॉनीटरिंग करने के साथ ही ग्रामीणों को सचेत भी कर रही है. देखिए पूरी रिपोर्ट…
वीडियो
मुख्य खबरें
अंग्रेजी बोलकर ‘ओबान’ को पिछली बार ग्रामीणों ने भगाया लेकिन वो फिर गांवों की तरफ निकल भागा
- by एमपी तक
- April 17, 2023

Kuno National Park: चीता ओबान एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बाहर निकल गया है. वो जोराई गांव के खेतों में जा पहुंच गया है. गांव वाले चीते की वजह से सहमे हुए हैं. वन विभाग की टीम गांव में डटी है और उसकी मॉनीटरिंग करने के साथ ही ग्रामीणों को सचेत भी कर रही है. देखिए पूरी रिपोर्ट…