mptak
Search Icon

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर पुलिस हुई खफा, युवक के साथ मारपीट कर लूटे रुपये

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

police beated man On complaining in the CM helpline, MP News
police beated man On complaining in the CM helpline, MP News
social share
google news

Crime News: सीएम हेल्पलाइन आमजन की मदद के लिए बनाई गई है, लेकिन मुरैना के एक युवक के लिए मुसीबत की वजह बन गई. दरअसल मुरैना के एक युवक ने पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसके सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने की वजह से पुलिस उसे परेशान कर रही है. शिकायत को लेकर पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, पैसे लिए और साथ ही कोरे कागज पर दस्तखत भी ले लिए.

मामला मुरैना के सिहोनिया थाना इलाके में स्थित मातापुरा गांव का है. मातापुरा गांव निवासी धर्मेंद्र तोमर ने सिहोनिया थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका आरोप है कि सिहोनिया थाना पुलिस उसे जबरन घर से उठाकर ले गई और उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं पुलिस ने उसके ₹5000 भी छुड़ा लिए.

हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा भारी
युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रमोद तोमर नाम का एक व्यक्ति पुलिस का मुखबिर है. प्रमोद से धर्मेंद्र का विवाद चल रहा था. धर्मेंद्र का आरोप है कि प्रमोद के कहने पर ही सिहोनिया थाना पुलिस ने धर्मेंद्र के साथ मारपीट की. अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत जब धर्मेंद्र ने सीएम हेल्पलाइन पर कर दी तो पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर से धर्मेंद्र के साथ मारपीट की और कोरे कागज पर दस्तखत करवा लिए. धर्मेंद्र का आरोप है कि सिहोनिया थाना प्रभारी रूबी तोमर ने उसे धमकाया है कि वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की तो वह उसे ऐसे मामले में फंसा देगी कि उसे जमानत भी नहीं मिलेगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शिकायत करने पर दी धमकी
आरोप लगाने वाले धर्मेंद्र नामक युवक के शरीर पर पिटाई के कई गहरे निशान भी मौजूद है. युवक का आरोप है उसे सिहोनिया थाने ले जाकर बेवजह पीटा गया और अब वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत नहीं करने का दबाव भी बनाया जा रहा है. इस मामले में एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी लेंगे और उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कट्टे की नोक पर लूटे थे जेवर, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े नकाबपोश बदमाश

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT