RSS के सर संघचालक मोहन भागवत के ‘बयान’ का MP में हिंदू संगठन ही कर रहे विरोध!

MP NEWS: आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत के बयान का मध्यप्रदेश में हिंदू संगठन ही अब विरोध करने लगे हैं. सतना में जहां अखिल भारत हिंदू महासभा ने मोहन भागवत के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है तो वहीं ग्वालियर में भी अखिल भारतीय हिंदू महासभा और ब्राह्मण संगठनों द्वारा मोहन भागवत के […]

mp political news mp news Mohan Bhagwat RSS Hindu Mahasabha
mp political news mp news Mohan Bhagwat RSS Hindu Mahasabha
social share
google news

MP NEWS: आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत के बयान का मध्यप्रदेश में हिंदू संगठन ही अब विरोध करने लगे हैं. सतना में जहां अखिल भारत हिंदू महासभा ने मोहन भागवत के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है तो वहीं ग्वालियर में भी अखिल भारतीय हिंदू महासभा और ब्राह्मण संगठनों द्वारा मोहन भागवत के बयान का विरोध किया जा रहा है. मोहन भागवत ने बीते दिनों बयान दिया था कि ‘जाति भगवान ने नहीं बल्कि पंडितों ने बनाई थी, जो कि गलत था’. इस बयान को लेकर मध्यप्रदेश के हिंदू संगठनों द्वारा कड़ा ऐतराज जताया जा रहा है.

ग्वालियर में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने एक बैठक की. बैठक में तय हुआ है कि मोहन भागवत दो दिन में अपने बयान वापस लें नहीं तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बैठक के बाद नाराज  लोगों ने मोहन भागवत के खिलाफ नारेबाजी भी की. सर्व ब्राह्मण महासंघ, ब्राह्मण महासभा, मप्र ब्राह्मण परिषद सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद थे.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी और सर्व ब्राह्मण महासंघ के प्रवक्ता डॉ.जयवीर भारद्वाज, मप्र ब्राह्मण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रामबाबू कटारे सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में थे. इन्होंने बताया कि  ‘मोहन भागवत का बयान राजनीति से प्रेरित है. वर्ण व्यवस्था ब्रह्मा जी ने बनाई थी और इसका उल्लेख श्रीमद भागवत गीता में मिलता है. ऐसे में मोहन भागवत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर तय समय सीमा में बयान वापस नहीं लिया गया तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएगा’.

यह भी पढ़ें...

सतना में मोहन भागवत को लेकर निकाला गुस्सा
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर खरी-खोटी सुनाई. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने भोपाल से वीडियो संदेश जारी करके कहा कि ‘इतिहास गवाह है कि ब्राह्मण ने हमेशा इस राष्ट्र को ज्ञान देकर सभी को संगठित कर चलने की क्षमता प्रदान की’. देवेंद्र पांडेय ने आरोप लगाए कि ‘मोहन भागवत को एक धर्म विशेष के लोगों से प्रेम हो गया है और उसी प्रेम के आवेश में वे अब हिंदुओं में जाति व्यवस्था की बात करने लगे हैं’. पांडेय ने कहा कि ‘ऐसा व्यक्तित्व जिसे हिन्दू समाज ने आदर सत्कार के साथ पूजा. मुझे भरोसा नहीं था, कि मोहन भागवत ऐसे बयान देने लगेंगे. मोहन भागवत पर हिंदू महासभा के देवेंद्र पांडेय ने समाजद्रोही होने तक के आरोप लगा दिए. इसके अलावा भी देवेंद्र पांडेय ने मोहन भागवत के लिए कई तीखे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

इनपुट- ग्वालियर से सर्वेश पुरोहित, सतना से योगीतारा दूसरे

    follow on google news
    follow on whatsapp