Ratlam News: मध्य प्रदेश रतलाम में खुलेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है. रतलाम रेलवे स्टेशन पर 2 युवकों ने यात्रियों के साथ खुलेआम मारपीट की. गुंडों ने सिर्फ लात और घूंसे ही नहीं मारे, बल्कि चाकू से भी हमला किया. हैरानी की बात तो यह है कि स्टेशन पर जब मारपीट हो रही थी, तब कोई रेलवे पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था. जो इसे रोक पाता. रेलवे पुलिस को सूचना देने के बाद, वह मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया. स्टेशन पर हुई इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है.
रतलाम रेलवे स्टेशन पर शाम करीब सात बजे 2 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. प्लेटफार्म नंबर 2 पर स्थित टिकट खिड़की से लेकर स्टेशन के बाहरी परिसर तक बदमाश यात्रियों को पकड़कर उनके साथ मारपीट की और चाकू मारते रहे. मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर बदमाशों को काबू किया गया. हालांकि जिन यात्रियों के साथ मारपीट की गई थी, वे गायब हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
खबर विस्तार से देखने के लिए देखें यह वीडियो…