मुख्य खबरें आपका जिला भोपाल

भोपाल में नौकरी पाए युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, सिंधिया बोले- BJP सरकार में नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

Organization of employment fair in Bhopal; Scindia said – will not have to wander for job in BJP government
रोजगार मेले में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया.

Bhopal News: राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी शामिल हुए और नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस आयेाजन में वीडियो काफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों काे संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज 71 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है. सिंधिया ने मंच से कहा कि पुरानी सरकारों में युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन BJP की सरकार में ऐसा नही है.

कोविड के बाद पूरी दुनिया आर्थिक तंगी से जूझ रही है. और लगातार देशों की अर्थव्यवस्था गिर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बड़ रही है.  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाेले कि सरकार द्वारा हर माह संकल्प के साथ रोजगार देने का काम चल रहा है.

सभी विभागों, संस्थाओं में रोजगार देने का लगातार काम किया जा रहा है..आज हमारे नौजवानों की आशा सिर्फ रोजगार लेने की नहीं बल्कि देने की भी है. स्टार्ट अप इंडिया से कई नए स्टार्टअप्स आये. जिनके कारण कई और नए रोजगार सृजित हुए हैं. और काम लगातार जारी है.

पिछली सरकारों में रोजगार के लिए लाइन लगानी पड़ती थी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि भारत ने विश्व को जीरो दिया है यहीं से विज्ञान की शुरूआत हुई है. भाजपा की सरकार में किसी को लाइन में लगने की जरूरत नही है. पिछली सरकारों में रोजगार के लिए लाइन लगानी पड़ती थी,अब नही. हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी ही हमारी युवा शक्ति है. जो विश्व में परिवर्तन लाने के लिए सबसे बड़ा औजार है. अगर पिरवर्तन किसी के हाथ में है तो वो हैं हमारे युवा इसी शक्ति को pm मोदी ने पहचाना है. हमने 75 वर्ष लंबा सफर तय किया है और भी लंबा सफर तय करना है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, महाआर्यमन सिंधिया भी हुए कोरोना पॉजीटिव

MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग