अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर उठाई हिंदू राष्ट्र की मांग, बोले- ‘तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हे हिंदू राष्ट्र दूंगा’

Dhirendra shastri on hindu rastra, MP News, bageshwar dham

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र की अलख जगाते हुए नजर आए. धीरेंद्र शास्त्री ने नया नारा बुलंद करते हुए कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिन्दू राष्ट्र दूंगा. वे इन दिनों सागर में कथा कर रहे हैं, इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया है.

सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है. कथा के आखिरी दिन सोमवार को वे जालंधर में मां ज्वाला देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र का नारा बुलंद किया.

जाग जाओ हिन्दुओं…
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि “हम तुमसे कहते हैं कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जाग जाओ, वरना कोई राम मंदिरों को पूजने वाला नहीं रहेगा. इसलिए मैं कहता हूं कि तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हे हिंदू राष्ट्र दूंगा. क्योंकि अब यही कहना होगा कि भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा.” पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात सुन भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाना शुरू कर दिया.

आने की खबर मिलते ही जुटे हजारों श्रद्धालु
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने की खबर मिलते ही आसपास के गावों से हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए. जैसे ही वे वहां पहुंचे तो लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाना शुरू कर दिया. दर्शन करने के बाद वे मंदिर से बाहर आए तो परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घेर लिया. जिसके बाद वे कार के सनरूफ में खड़े हुए और भक्तों को संबोधित किया, आशीर्वाद दिया सामूहिक अर्जी भी लगवाई.

द केरल स्टोरी को लेकर दिया बयान
धी
रेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इससे पहले द केरल स्टोरी को लेकर भी अपना बयान दिया था. उन्होंने केरल स्टोरी फिल्म का समर्थन करते हुए कहा था कि द केरल स्टोरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है. ये देश की वर्तमान परिस्थिति है. हम सब हिंदू सोए हुए हैं, लोग हमसे कहते हैं कि आप भड़काऊ बयान देते हैं, लेकिन प्राय: हमारी बातें भड़काऊ नहीं, अपितु हिंदुओं को जगाऊ वाली बातें होती हैं. यह हम सब हिंदुओं का यह दुर्भाग्य है कि उस मूवी में जो-जो बताया गया है वह एक-एक अक्षरशः सत्य है.

ये भी पढ़ें: दीपक जोशी के आइकॉन हैं दिग्विजय, सालों पहले करना चाहते थे ये काम, खोल दिए कई राज

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से