MP Tak Interview: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. नागपुर विवाद के बाद से ज्यादा चर्चा हो रही है. नागपुर में पंडित शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. इसके बाद उनके समर्थन और विरोध में लोग खड़े हो गए. पंडित शास्त्री कहते हैं कि वह सनातन की अलख जगाते रहेंगे. उनका मानना है कि सनातन धर्म नहीं मानने वालों का भारत में रहने का अधिकार नहीं है. इन्हीं मुद्दों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एमपी तक से खास बातचीत की है…
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “बागेश्वर बालाजी की प्रेरणा है और हमें गर्व है, गौरव है कि जो सनातन की बात के साथ है उन पर ईश्वर की बड़ी कृपा है. वर्तमान में सनातन की क्रांति का आना इस बात को तय करता है कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होने की ओर अग्रसर है. बहुत जल्दी बागेश्वर बालाजी का यह दृढ़ संकल्प पूरा होगा। हमें अपने इष्ट पर पूरा भरोसा है.”
रामचरितमानस विवाद घोर निंदनीय
बागेश्वर धाम के महंत ने कहा, “रामचरित मानस पर विवाद करना घोर निंदनीय कृत्य है. इसके पीछे लंबी साजिश है जो तथाकथित लोगों के द्वारा की गई है. आपके वैचारिक भेद हैं तो ठीक है. अपनी बात बोल सकते हैं पर किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा सकते. आपको यह अधिकार नहीं है. हम वाणी से बोल सकते हैं, अपनी बात बोल सकते हैं. हमारा इतिहास है, आज तक हमने किसी अन्य धर्म के खिलाफ नहीं बोला लेकिन अपने धर्म के पक्ष में बोला. रामचरितमानस के साथ जो किया गया वह निंदनीय है और इसे देखने वाले भी निंदनीय हैं. इसलिए हमने प्रत्येक सनातनी से प्रार्थना की है कि इनको तो मजा चखाना पड़ेगा.”
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कुश्ती के वीडियो को किया खारिज, बोले- मैं यहां का पहलवान
मधुसूदनानंद महाराज ने किया बागेश्वर धाम का समर्थन, कहा- सनातन की बदनामी कर रहे विधर्मी
रामचरितमानस राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित होगा तो रामराज्य आएगा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “रामचरितमानस को राष्ट्रीय धर्म घोषित होना चाहिए क्योंकि रामचरितमानस राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित होगा तो रामराज्य आएगा. रामराज्य आएगा तो प्रजा प्रसन्न होगी. प्रजा प्रसन्न होगी तो भारत विश्व गुरु बनेगा. इसलिए प्रत्येक सनातनी, प्रत्येक साधु-महात्मा चाहते हैं कि बहुत जल्द रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाए और सरकार को यह करना चाहिए. भारतीय नागरिक होने के नाते हमारी यह मांग है.”
‘सनातन धर्म के विरोध के पीछे वामपंथी’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- “सनातन धर्म के विरोध के पीछे कई लोग हैं इसमें वामपंथी हैं, सनातन विरोधी हैं. वह लोग हैं जिन्हें भगवान से दिक्कत है, जिन्हें राम से दिक्कत है. जो भगवान राम का सबूत मांग रहे थे, अयोध्या का सबूत मांग रहे थे, जो बागेश्वर बालाजी के दरबार का सबूत मांग रहे थे वह सब इसमें शामिल है. क्योंकि उनकी नीति है हिंदुओं को आपस में लड़वाया जाए. ‘फूट डालो राज करो’ इसी कृत्य की वजह से रामचरितमानस पर उंगली उठाई जा रही है. उन लोगों को हमारा यही कहना है कि उनको भारत में रहने का अधिकार नहीं है.”
महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करें
बागेश्वर धाम सरकार को मिली शंकराचार्य से चुनौती, जोशीमठ की दरारें जोड़ दें तो मानें…
प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सब सनातनी: पंडित शास्त्री
सनातन को राष्ट्रीय धर्म घोषित करने के सवाल पर पंडित शास्त्री ने कहा, “राजनीतिक गद्दी पर बैठा हुआ प्रत्येक व्यक्ति भले ही वह मुख्यमंत्री हो, प्रधानमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो, सांसद हो, उस पद के पहले वह सनातनी है. उस पद पर बैठे हुए भी वह सनातनी हैं और उस पद के बाद भी वह सनातनी रहेंगे. इसको भूल जाना मतलब अपने अस्तित्व और अपने पिता को भूल जाना. भारत में जितने भी लोग हैं वह सब सनातनी हैं. भले ही वह किसी भी मजहब या पंथ के हों.”
आगे बोले- “वह उसकी भूल है कि वह सनातनी होकर भी अपने आप को सनातनी नहीं कहते. अब अपने बाप को कोई बाप ना कहे तो इसमें पिता की गलती नहीं. पिता की गलती बस इतनी ही होती है कि उसे काहे पैदा कर दिया.”
खुद की शादी पर कहा- बहुत जल्दी विवाह होगा
बागेश्वर धाम सरकार बोले- हमारी शादी के बाद भी चलती रहती है. देखिए हम कोई साधु या महात्मा नहीं हम बहुत सामान्य इंसान हैं. हम अपने इष्ट बालाजी के चरणों में रहते हैं. हमारे ऋषियों की परंपरा में भी बहुत से ऐसे महापुरुष हुए हैं जो गृहस्थ में हुए और भगवान भी गृहस्थ में ही प्रकट होते हैं तो जो परंपरा है पहले ब्रह्मचारी, फिर गृहस्थ, फिर वानप्रस्थ फिर सन्यास ऐसे अग्रसर होंगे. बहुत जल्द शादी करेंगे. हम सबको बुलाएंगे लेकिन ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकते. कौन संभालेगा? इसलिए सब लोगों को थोड़ा लाइव दिखा देंगे बहुत जल्दी विवाह होगा.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिला किन्नरों का समर्थन, कहा- सनातन की अलख जगाते रहिए…
सामूहिक विवाह का यह चौथा साल
शास्त्री जी बोले- सामूहिक विवाह का यह चौथा साल है जब हम 121 गरीब कन्याओं का विवाह कराएंगे. कार और बाइक हम शादी में गरीब कन्या को गृहस्थी का सारा सामान देंगे. टीवी, फ्रिज, वॉशिंग, मशीन, कूलर सोफे डबलबेड सभी सामान देंगे.
पाकिस्तान में रामकथा करेंगे
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- हमने बहुत पहले पाकिस्तान में रामकथा की घोषणा की थी। अगर वहां लोग तैयारी कर रहे हैं। अगर हमें बुलाते हैं तो हम तो वहां राम कथा करेंगे। बहुत जोरदार कथा करेंगे जिसके बाद बहुत से पाकिस्तानी भारत में आ जाएंगे चिंता मत करो
1 Comment
Comments are closed.