अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

पन्ना टाइगर रिजर्व: बाघिन P-151 ने 4 नए शावकों को जन्म दिया, पूरे क्षेत्र में फैली खुशियां

Panna Tiger Reserve Panna News mp news
तस्वीर: दीपक शर्मा, एमपी तक

MP NEWS: पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से खुशियां लौटी हैं. यहां की बाघिन P-151 ने 4 नए शावकों को जन्म दिया है. पार्क प्रबंधन के अनुसार चारों शावक स्वस्थ और सुरक्षित हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ के 4 नए शावकों के जन्म लेने की खबर ने पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल पैदा कर दिया. दो दिन पहले ही पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन T-1 की 17 साल की उम्र पूरी करने के बाद मृत्यु हो गई थी. बाघिन T-1 को पन्ना टाइगर रिजर्व को दोबारा से आबाद करने का श्रेय प्राप्त है और इसी कारण बाघिन T-1 को यहां पर लोगों द्वारा बाघों की दादी कहा जाता था. लेकिन बाघिन P-151 द्वारा 4 नए शावकों को जन्म देने की वजह से पार्क प्रबंधन और स्थानीय लोगों का बाघिन T-1 की मृत्यु का दुख कुछ हद तक कम हुआ.

दिलचस्प बात यह है कि बाघिन P-151 को बाघिन T-1 की बेटी बताया जाता है और बाघिन P-151 भी तीसरी बार मां बनी है और 4 नए शावकों को जन्म दिया है. इस प्रकार बाघिन T-1 की मृत्यु के बाद भी उसकी वंशावली के बढ़ने का क्रम लगातार जारी बना हुआ है. पार्क प्रबंधन इस तथ्य से बेहद उत्साहित है. पार्क प्रबंधन ने बताया कि बाघिन P-151 के मां बनने की खबर हमें थोड़ी देर से मिली. चारों बच्चे न सिर्फ स्वस्थ हैं बल्कि वे सभी 3-3 माह के हो चुके हैं. इस प्रकार बाघिन P-151 अपने बच्चों को जन्म देने के बाद उनको सुरक्षित रख पाने में भी सफल रही है. पार्क प्रबंधन के अनुसार उन्हें इस नए डेवलपमेंट से बाघों के विस्तार को लेकर बहुत उम्मीदें जगी हैं.

पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला परिक्षेत्र में पार्क प्रबंधन ने बाघिन P-151 को अपने नन्हें शावक के साथ विचरण करते हुए देखा और उन पलों की तस्वीरें भी कैमरे में कैद कीं. यहां घूमने आने वाले कुछ सैलानियों को भी बाघिन P-151 और उसके चार नन्हें शावकों के साथ घूमते देखने का मौका मिला. सभी इन पलों को देखकर बेहद भावुक और खुश थे.

पन्ना के टाइगर रिजर्व को आबाद करने वाली बाघिन T-1 अब नहीं रही, पूरी दुनिया थी इसकी दीवानी!

पार्क में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है
पन्ना टाइगर रिजर्व के संचालक बृजेंद्र झा ने बताया कि बाघिन P-151 और उसके नन्हे मेहमानों को पार्क प्रबंधन द्वारा वर्तमान में विशेष सुरक्षा दी जा रही है. लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में जिस तरह से बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और उनकी टेरेटरी का क्षेत्रफल घट रहा है, उससे प्रबंधन को इनकी सुरक्षा करने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या अधिक और टेरेटरी का क्षेत्र कम हो जाने से कई बार इनके आपसी झगड़े में घायल या मौत होने तक का खतरा बना रहता है. आपको बता दें कि इस समय पन्ना टाइगर रिसर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी है. मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.

विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे? मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मचा है रार, जानें क्या है ओपीएस इंदौर में हुआ दो ‘कैलाशों’ का मिलन, लंच पर हुई लंबी चर्चा, देखें इंदौर की सड़कों पर युवक ने कार से किया स्टंट, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया जेल…