मुख्य खबरें राजनीति

भोपाल में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, निकाला पैदल मार्च; पुलिस ने कर दी पानी की बौछार

PC Sharma, Congerss, strike, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh
फोटो: इज़हार हसन खान

PC Sharma: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पैदल मार्च निकाला. कर्मचारी संगठनों के साथ निकाले गए पैदल मार्च की शुरुआत पत्रकार भवन से हुई. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के नेतृत्व में हो रहे पैदल मार्च को पुलिस ने बिरला मंदिर के आगे ही रोक दिया. पीसी शर्मा ने इस दौरान पीसी शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि कर्मचारी लंबे वक्त से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की 27 मांगे हैं. इन्हें 27 फरवरी को शुरू होने वाले बजट सेशन में माना जाए. उन्होंने कहा कि चाहे शासकीय हो, अर्धशासकीय हो, संविदा कर्मी हो या फिर निगम मंडल के हों, इन सभी की मांगों को सरकार पूरा करे. उन्होंने कहा कि नियमतिकरण और ओल्ड पेंशन जैसी सभी मांगों को पूरा किया जाए. पीसी शर्मा ने कहा कि ये शिवराज सरकार का बजट का आखिरी सेशन है, इसमें मांगों को पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें: SDOP बनी दुल्हन, संतरी से आईजी तक ने नर्मदा तट पर बरसाए फूल; दिया ये सरप्राइज गिफ्ट

रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.पीसी शर्मा पैदल मार्च कर कर्मचारियों सहित विंध्याचल जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया.प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड के ऊपर चढ़ने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया.

ट्वीट कर जताया गुस्सा
पीसी शर्मा ने ट्वीट कर वाटर कैनन के इस्तेमाल की निंदा की. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण, DA, प्रमोशन सहित अतिथि शिक्षको की सभी मांगो को लेकर विंध्याचल भवन तक पैदल मार्च कर महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, शिवराज सरकार ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है.

PC Sharma, Congerss, strike, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh
फोटो: ट्वीटर से

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा: शराब की होम डिलीवरी कराने के हिमायती कमलनाथ को इस पर बोलने का अधिकार नहीं

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
पीसी शर्मा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण के दौरान इन सभी मांगों को जोड़ें. अभिभाषण में इन सभी मांगों को मान्य करना है.उन्होंने कहा कि ये बजट का आखिरी सेशन है, मांगों को पूरा किया जाए. पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि कई सालों से मांगे हो रही हैं. 18 साल हो गए हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार को, बड़े-बड़े आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.

पिछले साल रामनवमी पर भड़का था दंगा, इस बार चप्पे-चप्पे पर पुलिस जालपा देवी मंदिर में भक्तों की अपार भीड़, इसलिए खास होगी महाष्टमी इंदौर में 7 मंजिला होटल में लगी भीषण आग, मच गई अफरातफरी भारतीय सेना की ताकत को देखने का मौका, भोपाल में लगा ‘फौजी मेला’ नामीबिया से कूनो आई ‘साशा’ ज्यादा दिन नहीं रह पाई जीवित, ऐसे हुई मौत इस लग्जरी ट्रेन से महज 8 घंटे में भोपाल से पहुंच सकते हैं दिल्ली, जानें शेड्यूल ये नेकलेस पहनकर विवादों में फंसी तापसी पन्नू, इंदौर में शिकायत SP को अनोखी विदाई… बैंड-बाजे के साथ निकाली 6 किलोमीटर की रैली; देखें बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा 4.25 मीटर लंबा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन