पीएम मोदी 4.11 लाख लाभार्थियों को करायेंगे गृह प्रवेश, जानें रीवा दौरे का पूरा कार्यक्रम

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Rewa News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11.30 बजे रीवा के SAF मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और कड़े पहरे के बीच पीएम मोदी की सभा का आयेाजन किया जा रहा है. आयोजन से पहले केंद्रीय पंचायती राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस आयोजन में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. शहर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं तो वहीं व्यापारियों को बाजार बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का एक ही महीने में ये दूसरा mp दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे.  इस दौरान प्रधानमंत्री समारोह में पीएम आवास योजना के 4.11 लाख लाभार्थियों को डिजिटल तरीके से गृह प्रवेश भी करायेंगे.  इसके अलावा MP की जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रुपये लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 

PM मोदी का एक महीनें के भीतर दूसरा MP दौरा
PM मोदी का विंध्य क्षेत्र के रीवा में आ रहे हैं. वे यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समाराेह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को आने वाले विधानसभा चुनाओं से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस दौरे के साथ ही एक ही महीनें के अंदर प्रधानमंत्री का ये दूसरा एमपी दौरा है. राजनैतिक हलकों की मानें तो ये विधानसभा चुनाव का शंखनाद है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें:  पीएम मोदी का अप्रैल में दूसरी बार MP का दौरा, विंध्य के विकास के लिए करेंगे बड़े ऐलान

7000 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियां जनता को रिझाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य को कई सौगात देंगे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में करीब 7000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री समारोह में पीएम आवास योजना के 4.11 लाख लाभार्थियों को डिजिटल तरीके से गृह प्रवेश भी करायेंगे.

ADVERTISEMENT

पूरे शहर में बांटे जा रहे पीले चावल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा आगमन पर मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलो के लोक नृत्यों की प्रस्तुति के साथ स्वागत किया जाएगा.  इस कार्यक्रम को लेकर पूरे रीवा शहर में घर घर पीले चावल बांटकर लोगों को आयेाजन में आमत्रित किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क के ‘चीता प्रोजेक्ट’ को बड़ा झटका, साशा के बाद अफ्रीकन उदय चीते की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT