भोपाल आ रहे हैं PM नरेंद्र मोदी, MP को देंगे दूसरी वंदे भारत की सौगात, जानें पूरा शेड्यूल
PM Modi in MP: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. 12 जून को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से चुनावी शंखनाद करते हुए बड़ी सभा की थी और पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद बीते मंगलवार को रक्षा […]

PM Modi in MP: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. 12 जून को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से चुनावी शंखनाद करते हुए बड़ी सभा की थी और पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद बीते मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एमपी का दौरा किया था और किसान कल्याण सम्मेलन में हिस्सा लिया था और प्रियंका गांधी पर निशाना भी साधा था. अब इस महीने की 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी एमपी (PM Narendra Modi) के दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां पहले धार जाएंगे, इसके बाद भोपाल आएंगे, जहां पर MP की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं. वह देशभर के 10 लाख बूथों पर पीएम मोदी डिजिटल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. देशभर से चयनित ढाई हजार लोगों को मोदी जी सीधे संबोधित करेंगे. इस डिजिटल रैली का प्रसारण देश के 10 लाख बूथों पर किया जाएगा. इसमें MP के 65 हजार 100 बूथ भी शामिल रहेंगे. इस दौरान मोदी जी बूथ के सभी पदाधिकारियों, बूथ समितियों, बूथ प्रमुख, पन्ना समितियों ,पन्ना प्रमुख को संबोधित करेंगे.
ये है पूरा कार्यक्रम
यह भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश के 38 लाख बीजेपी कार्यकर्ता डिजिटली रजिस्टर्ड हैं, जो उस रैली में शामिल होंगे. उन्होंने सभास्थल के लिए स्थान चयन किया जा रहा है. पीएम से रोड शो करने की अनुमति भी मांगी गई है. उन्होंने बताया कि पहले प्रधानमंत्री मोदी धार आएंगे, फिर भोपाल आएंगे. प्रधानमंत्री भोपाल आकर प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
भोपाल में कार्यक्रम स्थल अभी खोजा जा रहा: वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा- ’27 जून को सबसे पहले पीएम मोदी का धार में कार्यक्रम होगा. यहां वे ‘सिकलसेल एनीमिया’ के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना होंगे, जहां पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. हमने राजधानी में PM के रोड शो के लिए भी अनुमति मांगी है. भोपाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम कहां होंगे? इस सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि मोतीलाल नेहरू स्टेडियम और दो-तीन स्थान और हैं, जिनके बारे में विचार कर रहे हैं.
जबलपुर-भोपाल-इंदौर के बीच चलेगी नई वंदे भारत
जबलपुर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि अभी यह आधिकारिक रूप से कन्फर्म नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री जबलपुर से इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन जबलपुर से वाया भोपाल और इंदौर के बीच चलेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से तीन बडे़ शहर इस हाईस्पीड ट्रेन से जुड़ जाएंगे. संभवत: रानी कमलापति स्टेशन से इस ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले एक जून को एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन जो भोपाल से निजामुद्दीन के बीच संचालित हो रही है, उसे रवाना किया था.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, पंचायती राज पर बोले- कांग्रेस ने बापू की बात भी नहीं सुनी