इंदौर मुख्य खबरें राजनीति

आंबेडकर की जन्मस्थली पर MP-UP के राजनीतिक दिग्गजों का लगा जमावड़ा, एक-दूसरे पर चलाए जुबानी तीर

Ambedkar Jayanti, MP News, MP Politics, Madhya Pradesh, Mhow, Kamalnath

Ambedkar Jayanti: बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली महू में राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा. सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक कई बड़े नेता महू पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजली अर्पित की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला.

सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और राज्यपाल मंगूभाई पटेल बाबा साहेब के आगे नतमस्तक हुए. इस दौरान विपक्षी ने नेताओं ने संविधान के मुद्दे पर सरकार को घेरा. 

सीएम शिवराज ने किए ऐलान
आंबेडकर जयंती के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े ऐलान किए. सीएम शिवराज ने डॉ. भीमराव से जुड़े पांच स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब लंदन जाने के लिए भी सरकार अब मदद करेगी, बाबा साहेब के लंदन के स्थान को सरकार ने खरीद लिया है. मुख्यमंत्री ने महू में धर्मशाला बनाने के लिए 3.5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की.

कमलनाथ बनाएंगे सबसे बड़ी प्रतिमा
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. कमलनाथ ने CM शिवराज पर यहां बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने कहा बाबा साहेब की मूर्ती को लेकर हमेशा झूठ बोला. बीजेपी दुनिया के सबसे अच्छे और बड़े संविधान को खत्म करने का काम कर रही है. उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो भोपाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी.

अखिलेश यादव ने बोला सरकार पर हमला
आंबेडकर जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश के दौरे पर आए यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजली अर्पित कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ‘आज पहली बार महू आया हूं और एक नई ऊर्जा के साथ यह स्थान हमें सभी को प्रेरणा देता है. अखिलेश यादव ने सरकार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि भारत रत्न भीमराव अंबेडकर सबसे बड़ा अनमोल रतन जो सविधान दिया है, आज उस संविधान के ऊपर खतरा मंडरा रहा है.

एक-एक करके कई संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा जो संविधान दिया गया है, उस संविधान को खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है, इसलिए आज से यहां से संकल्प लेकर जा रहे हैं कि वंचित शोषित और दलित बहुजन समाज के लोगों को सम्मान और इस देश के कमजोर लोगों की ताकत को बढ़ाने के लिए जो सविधान दिया है उसे बचाकर आगे बढ़ाएंगे.’

ये भी पढ़ें: ‘बाबा साहेब’ का बहाना शिवराज पर निशाना! संविधान बचाओ सभा में जमकर बरसे कमलनाथ

भीम आर्मी के चीफ ने दिया बड़ा संकेत
आंबेडकर जयंती के मौकै पर भीमा आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अखिलेश यादव के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि ये हमारा आस्था केंद्र है. बाबा साहेब की वजह से ही हम जैसे वंचित वर्ग के लोगों को अवसर और स्वाभिमान सम्मान से जीने का मौका मिला है. आज हम इसलिए नमन करने आए हैं, क्योंकि यहां से ऊर्जा ले सकें. वंचित वर्ग के लोग अधिकार विहीन हो रहे हैं, उनके लिए खड़ा होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ये एकता इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में वंचित वर्ग के लोग इकट्ठे होंगे. भीम आर्मी के चीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों की भारतीय जनता पार्टी हत्या कर रही है.

असद अहमद के एनकाउंटर पर बोले विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर उनके जन्मस्थल महू पहुंचे. उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर उन्हें श्रद्धालंजली अर्पित की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा की. असद अहमद के एनकाउंटर पर जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लिस को अधिकार दिया है कि वह अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चला सकते हैं, तो पुलिस ने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है. भारतीय संविधान में आम नागरिक को भी आत्मरक्षा के लिए इस तरह का अधिकार है.

ये भी पढ़ें: बाबा साहेब को श्रद्धांजली देने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, असद अहमद के एनकाउंटर पर दिया बड़ा बयान

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..