आंबेडकर की जन्मस्थली पर MP-UP के राजनीतिक दिग्गजों का लगा जमावड़ा, एक-दूसरे पर चलाए जुबानी तीर

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Ambedkar Jayanti, MP News, MP Politics, Madhya Pradesh, Mhow, Kamalnath
Ambedkar Jayanti, MP News, MP Politics, Madhya Pradesh, Mhow, Kamalnath
social share
google news

Ambedkar Jayanti: बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली महू में राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा. सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक कई बड़े नेता महू पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजली अर्पित की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला.

सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और राज्यपाल मंगूभाई पटेल बाबा साहेब के आगे नतमस्तक हुए. इस दौरान विपक्षी ने नेताओं ने संविधान के मुद्दे पर सरकार को घेरा. 

सीएम शिवराज ने किए ऐलान
आंबेडकर जयंती के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े ऐलान किए. सीएम शिवराज ने डॉ. भीमराव से जुड़े पांच स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब लंदन जाने के लिए भी सरकार अब मदद करेगी, बाबा साहेब के लंदन के स्थान को सरकार ने खरीद लिया है. मुख्यमंत्री ने महू में धर्मशाला बनाने के लिए 3.5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ बनाएंगे सबसे बड़ी प्रतिमा
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. कमलनाथ ने CM शिवराज पर यहां बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने कहा बाबा साहेब की मूर्ती को लेकर हमेशा झूठ बोला. बीजेपी दुनिया के सबसे अच्छे और बड़े संविधान को खत्म करने का काम कर रही है. उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो भोपाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी.

अखिलेश यादव ने बोला सरकार पर हमला
आंबेडकर जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश के दौरे पर आए यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजली अर्पित कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ‘आज पहली बार महू आया हूं और एक नई ऊर्जा के साथ यह स्थान हमें सभी को प्रेरणा देता है. अखिलेश यादव ने सरकार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि भारत रत्न भीमराव अंबेडकर सबसे बड़ा अनमोल रतन जो सविधान दिया है, आज उस संविधान के ऊपर खतरा मंडरा रहा है.

ADVERTISEMENT

एक-एक करके कई संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा जो संविधान दिया गया है, उस संविधान को खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है, इसलिए आज से यहां से संकल्प लेकर जा रहे हैं कि वंचित शोषित और दलित बहुजन समाज के लोगों को सम्मान और इस देश के कमजोर लोगों की ताकत को बढ़ाने के लिए जो सविधान दिया है उसे बचाकर आगे बढ़ाएंगे.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: ‘बाबा साहेब’ का बहाना शिवराज पर निशाना! संविधान बचाओ सभा में जमकर बरसे कमलनाथ

भीम आर्मी के चीफ ने दिया बड़ा संकेत
आंबेडकर जयंती के मौकै पर भीमा आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अखिलेश यादव के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि ये हमारा आस्था केंद्र है. बाबा साहेब की वजह से ही हम जैसे वंचित वर्ग के लोगों को अवसर और स्वाभिमान सम्मान से जीने का मौका मिला है. आज हम इसलिए नमन करने आए हैं, क्योंकि यहां से ऊर्जा ले सकें. वंचित वर्ग के लोग अधिकार विहीन हो रहे हैं, उनके लिए खड़ा होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ये एकता इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में वंचित वर्ग के लोग इकट्ठे होंगे. भीम आर्मी के चीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों की भारतीय जनता पार्टी हत्या कर रही है.

असद अहमद के एनकाउंटर पर बोले विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर उनके जन्मस्थल महू पहुंचे. उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर उन्हें श्रद्धालंजली अर्पित की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा की. असद अहमद के एनकाउंटर पर जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लिस को अधिकार दिया है कि वह अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चला सकते हैं, तो पुलिस ने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है. भारतीय संविधान में आम नागरिक को भी आत्मरक्षा के लिए इस तरह का अधिकार है.

ये भी पढ़ें: बाबा साहेब को श्रद्धांजली देने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, असद अहमद के एनकाउंटर पर दिया बड़ा बयान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT