मुख्य खबरें राजनीति

रानी कमलापति पर गोविंद सिंह के बयान पर गरमाई सियासत, CM शिवराज ने किससे की माफी की मांग?

Politics on Rani Kamlapati, Govind Singh, CM Shivraj

Madhya Pradesh: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किए जाने पर सवाल खड़े किए थे, इसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. सीएम शिवराज ने इस पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए सोनिया गांधी, कमलनाथ और कांग्रेस से जवाब मांगते हुए माफी मांगने को कहा है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा द्वारा प्रदेशभर में गोविंद सिंह का विरोध करने की बात कही है.

मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो आंबेडकर जयंती के दिन भिंड का बताया जा रहा है. इसमें गोविंद सिंह मंच से कह रहे है कि ‘यह लोग दोबारा राजा-महाराजा का राज लाना चाहते है. भोपाल का रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति है, जो नाम हमने सुने नहीं. उनको ढूंढ-ढूंढ कर उनका नाम स्थापित कर रहे है. इसलिए कर रहे है कि राजा-रानी जिन्होंने दलितों, शोषितों पर लगातार अत्याचार किए, उनका महिमांडन का काम कर रहे हैं.’

आदिवासी समाज का अपमान
सीएम शिवराज ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के महान व्यक्तित्व का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक ही नाम जानती है, गांधी खानदान और वो भी नेहरू खानदान है. उसके अलावा कोई और खानदान हुआ ही नहीं. सीएम शिवराज ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी क्रांतिकारियों का सम्मान नहीं किया.

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने की ‘पार्टी के नेताओं’ को साधने की तैयारी, अब इन्हें दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

रानी कमलापति पर गरमाई सियासत
सीएम शिवराज ने हमला करते हुए कहा कि रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिंदू शासक थी. गोंड रानी थी, स्वाभिमानी थी, स्वधर्म पर मरने वाली थी, उन्होंने स्वशासन दिया. जब उन्हें लगा कि छल से दोस्त मोहम्मद खां की सेना जीत जाएगी तो उन्होंने जल समाधि ली थी. छोटे तालाब और बड़े तालाब के पानी में आज भी उनके बलिदान की गूंज सुनाई देती है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि रानी कमलापति के अपमान पर सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस ने नहीं किया महापुरुषों का सम्मान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक खानदान का नाम जपने वालों कम से कम प्रदेश और देश तथा जनजातीय भाई-बहनों का गौरव रानी कमलापति का तो अपमान मत करो. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने कभी महापुरुषों का सम्मान किया नहीं और आज भाजपा कर रही है, तो उन्हें तकलीफ हो रही है. सीएम ने कहा कि मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को क्रांतिकारियों के महिमामंडन का मौका मिला.

माफी मांगे कांग्रेस और सोनिया गांधी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने गोंड साम्राज्य की अंतिम हिंदू शासक रानी कमलापति का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमलनाथ बताएं कि क्या वे गोविंद सिंह के बयान से सहमत हैं? और अगर सहमत नहीं है तो देश-प्रदेश और आदिवासी समाज से कांग्रेस माफी मांगे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के सबसे आधुनिक स्टेशन का नाम रानी कमलावती के नाम उन्हें करके सम्मान दिया. आजादी के 75 वर्ष के इतिहास में आदिवासी महिला द्रोपति मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति बनाया.

ये भी पढ़ें: तीर्थदर्शन योजना में शामिल नहीं हुआ लंदन तो दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को कह डाला ‘झूठ का बादशाह’

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..