रानी कमलापति पर गोविंद सिंह के बयान पर गरमाई सियासत, CM शिवराज ने किससे की माफी की मांग?

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

Politics on Rani Kamlapati, Govind Singh, CM Shivraj
Politics on Rani Kamlapati, Govind Singh, CM Shivraj
social share
google news

Madhya Pradesh: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किए जाने पर सवाल खड़े किए थे, इसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. सीएम शिवराज ने इस पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए सोनिया गांधी, कमलनाथ और कांग्रेस से जवाब मांगते हुए माफी मांगने को कहा है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा द्वारा प्रदेशभर में गोविंद सिंह का विरोध करने की बात कही है.

मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो आंबेडकर जयंती के दिन भिंड का बताया जा रहा है. इसमें गोविंद सिंह मंच से कह रहे है कि ‘यह लोग दोबारा राजा-महाराजा का राज लाना चाहते है. भोपाल का रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति है, जो नाम हमने सुने नहीं. उनको ढूंढ-ढूंढ कर उनका नाम स्थापित कर रहे है. इसलिए कर रहे है कि राजा-रानी जिन्होंने दलितों, शोषितों पर लगातार अत्याचार किए, उनका महिमांडन का काम कर रहे हैं.’

आदिवासी समाज का अपमान
सीएम शिवराज ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के महान व्यक्तित्व का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक ही नाम जानती है, गांधी खानदान और वो भी नेहरू खानदान है. उसके अलावा कोई और खानदान हुआ ही नहीं. सीएम शिवराज ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी क्रांतिकारियों का सम्मान नहीं किया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने की ‘पार्टी के नेताओं’ को साधने की तैयारी, अब इन्हें दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

रानी कमलापति पर गरमाई सियासत
सीएम शिवराज ने हमला करते हुए कहा कि रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिंदू शासक थी. गोंड रानी थी, स्वाभिमानी थी, स्वधर्म पर मरने वाली थी, उन्होंने स्वशासन दिया. जब उन्हें लगा कि छल से दोस्त मोहम्मद खां की सेना जीत जाएगी तो उन्होंने जल समाधि ली थी. छोटे तालाब और बड़े तालाब के पानी में आज भी उनके बलिदान की गूंज सुनाई देती है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि रानी कमलापति के अपमान पर सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने नहीं किया महापुरुषों का सम्मान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक खानदान का नाम जपने वालों कम से कम प्रदेश और देश तथा जनजातीय भाई-बहनों का गौरव रानी कमलापति का तो अपमान मत करो. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने कभी महापुरुषों का सम्मान किया नहीं और आज भाजपा कर रही है, तो उन्हें तकलीफ हो रही है. सीएम ने कहा कि मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को क्रांतिकारियों के महिमामंडन का मौका मिला.

ADVERTISEMENT

माफी मांगे कांग्रेस और सोनिया गांधी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने गोंड साम्राज्य की अंतिम हिंदू शासक रानी कमलापति का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमलनाथ बताएं कि क्या वे गोविंद सिंह के बयान से सहमत हैं? और अगर सहमत नहीं है तो देश-प्रदेश और आदिवासी समाज से कांग्रेस माफी मांगे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के सबसे आधुनिक स्टेशन का नाम रानी कमलावती के नाम उन्हें करके सम्मान दिया. आजादी के 75 वर्ष के इतिहास में आदिवासी महिला द्रोपति मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति बनाया.

ये भी पढ़ें: तीर्थदर्शन योजना में शामिल नहीं हुआ लंदन तो दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को कह डाला ‘झूठ का बादशाह’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT